सीतामढ़ी: जिले में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्राप्त दावा-आपत्तियों का ससमय निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर आसन्न पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दावा आपत्तियों की समीक्षा
उन्होंने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त दावा-आपत्ति की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें. मतदान केंद्र से संबंधित दावा आपत्ति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई. उन्होंने प्रखंडवार मतदाता सूची की तैयारियों और मतदान केंद्र की स्थापना संबंधी किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें- बिहार में ई-वेस्ट बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह
किया विचार विमर्श
उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में उपस्थित वरीय अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया.