ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM की अच्छी पहल, गर्भवती महिलाओं में बांटा कंगारू मदर केयर किट

सीतामढ़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गर्भवती महिलाओं के बीच कंगारू मदर केयर किट बांटा. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.

sitamarhi
DM ने गर्भवती महिलाओं में बांटा कंगारू मदर केयर कीट
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:29 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम के निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य समिति जहां अलर्ट मोड में है. वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सदर अस्पताल पहुंचकर कंगारू मदर केयर यूनिट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को कई दिशा निर्देश दिए.

कंगारू किट का वितरण
डीएम ने कहा कि कंगारू किट से कई नवजात शिशुओं की जान बचाई जा रही है. यह गर्भवती माताओं के लिए बच्चे के जन्म के बाद देखभाल करने को लेकर काफी मददगार साबित हो रही है. इस दौरान डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कई गर्भवती महिलाओं के बीच कंगारू मदर केयर किट का वितरण किया.

सतर्क रहने की अपील
डीएम ने गर्भवती महिलाओं से सजग और सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तकनीक से अभिभावक नवजात बच्चों को कुछ समय के लिए अपने अंग से चिपका कर रखते हैं. जैसे कंगारू रख सकते हैं.

कंगारू मदर केयर देते समय बच्चे को केवल डायपर ही पहनाया जाता है. मां को भी ऐसे कपड़े पहनना है जो आगे से खुला हो. इससे मां के सीने की गति और सांस से बच्चों को गर्माहट मिलती है. जिससे बच्चा कई बीमारियों से बचा रहता है.

मास्क पहनने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर धैर्य के साथ सजग और सतर्क रहें. मास्क पहन कर रहें. 2 गज की दूरी बनाएं और अनावश्यक अपने घर से नहीं निकलें. डीएम ने कहा कि अगर हम सभी इन बातों का ख्याल रखेंगे, तो हम कोरोना से जीत सकेंगे.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम के निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य समिति जहां अलर्ट मोड में है. वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सदर अस्पताल पहुंचकर कंगारू मदर केयर यूनिट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को कई दिशा निर्देश दिए.

कंगारू किट का वितरण
डीएम ने कहा कि कंगारू किट से कई नवजात शिशुओं की जान बचाई जा रही है. यह गर्भवती माताओं के लिए बच्चे के जन्म के बाद देखभाल करने को लेकर काफी मददगार साबित हो रही है. इस दौरान डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कई गर्भवती महिलाओं के बीच कंगारू मदर केयर किट का वितरण किया.

सतर्क रहने की अपील
डीएम ने गर्भवती महिलाओं से सजग और सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तकनीक से अभिभावक नवजात बच्चों को कुछ समय के लिए अपने अंग से चिपका कर रखते हैं. जैसे कंगारू रख सकते हैं.

कंगारू मदर केयर देते समय बच्चे को केवल डायपर ही पहनाया जाता है. मां को भी ऐसे कपड़े पहनना है जो आगे से खुला हो. इससे मां के सीने की गति और सांस से बच्चों को गर्माहट मिलती है. जिससे बच्चा कई बीमारियों से बचा रहता है.

मास्क पहनने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर धैर्य के साथ सजग और सतर्क रहें. मास्क पहन कर रहें. 2 गज की दूरी बनाएं और अनावश्यक अपने घर से नहीं निकलें. डीएम ने कहा कि अगर हम सभी इन बातों का ख्याल रखेंगे, तो हम कोरोना से जीत सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.