सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर जहां जिला प्रशासन गंभीर है. वहीं, दूसरी तरफ आने वाली गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या न हो इसके लिए भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने चापाकल की मरम्मती के लिए एक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
चापाकल की होगी मरम्मती
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि बढ़ रही गर्मी को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों में खराब पड़े चापाकल को ठीक करने के लिए एक दल को समाहरणालय से रवाना किया गया है. डीएम ने बताया कि यह दल जिले के विभिन्न गांव में जाकर खराब पड़े चापाकल को ठीक करेगा.
नियंत्रण कक्ष में दे सूचना
डीएम ने बताया कि जिले के किसी भी हिस्से में अगर चापाकल खराब हो तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 06226-251818 पर फोन कर दे सकते हैं. डीएम ने जिले वासियों से अपील की है कि जिले में कहीं भी चापाकल खराब हो तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें.
पानी की नहीं होगी किल्लत
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने यह भी बताया कि बढ़ रही गर्मी को देखकर जिला प्रशासन ने चापाकल की मरम्मती को लेकर एक दल का गठन किया गया है. जिससे जिले के लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होगी.