सीतामढ़ी: समाज कल्याण विभाग बिहार (Social Welfare Department Bihar) और केयर इंडिया (Care India) की तरफ से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मारे गए परिवार के आश्रितों को राहत सामग्री और राहत किट उपलब्ध करवाया जा रहा है. सीतामढ़ी जिले में राहत सामग्री की वितरण को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव से समाहरणालय से राहत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: 'अमृत महोत्सव' के तहत SSB की साइकिल रैली दिल्ली के लिए रवाना
इस मौके पर जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना से ग्रसित होकर मरने वाले लोगों के आश्रितों को समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार और केयर इंडिया की तरफ से राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि परिवार के आश्रितों को दैनिक उपयोग के किसी भी सामान की कमी ना हो इसी को लेकर राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.
मौके पर सिविल सर्जन दिनेश लाल कर्ण ने कहा कि सरकार की सोच है कि कोविड-19 के दौरान मारे गए परिवारों के आश्रितों को खाने पीने में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसी को लेकर चावल, दाल, तेल, सर्फ, साबुन, किचन किंग मसाला से लेकर बच्चों के लिए टॉफी भी दी जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि इसमें समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्था केयर इंडिया भी सहयोग कर रही है. बता दें कि सीतामढ़ी में कोरोना से मरने वाले लोगों के 12 परिवारों के बीच ये राहत सामग्री का वितरण किया जाना है. जिसके लेकर रथ को रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: विभा प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन, संजय जायसवाल बोले- 'खिलाड़ियों को होगा फायदा'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP