सीतामढ़ी: जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीएम और एसपी ने पूर्वाभ्यास किया. समारोह में शामिल जवानों को डीएम और एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. डीएम के निर्देश पर डुमरा हवाई अड्डा मैदान को सैनिटाइज करवाया गया.
धुमड़ा हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण
जिले में गुरुवार की सुबह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डुमरा हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. वहीं डीएम और एसपी ने जवानों के माध्यम से किए जा रहें पूर्वाभ्यास को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया गया. इस दौरान विधि डीएम के साथ अधिकारियों का भी काफिला मौजूद था.
हवाई अड्डा मैदान को करवाया गया सैनिटाइज
आगामी 15 अगस्त को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर हवाई अड्डा मैदान को सैनिटाइज करवाया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीएम ने मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा बलों से कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर मापदंडों का ख्याल हर हाल में रखा जाए.