सीतामढ़ी: जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपर समाहर्ता, जिला भूर्जन पदाधिकारी, संबधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी सीओ और राजस्व कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में विकास कार्यों में तेजी लाएं.
डीएम ने ली समीक्षा बैठक
बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि कई योजनाएं भूमि की उपलब्धता या भूअर्जन में विलंब के कारण न सिर्फ अनावश्यक रूप से उनकी गति धीमी हो जाती है, बल्कि कई की शुरुआत भी नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति न हो इसके लिए सभी संबधित पदाधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करे और विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं होने दें.
उन्होंने जिले में एसएच-87, एनएच-104 और 527 c और ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के चल रहे कार्यों में अतिक्रमण, भूअर्जन, रैयतों का भुगतान और विधि व्यवस्था की समस्याओं का एक-एक कर समीक्षा किया.
सीओ की भूरी-भूरी प्रशंसा
सीतामढ़ी के डीएम ने उपस्थित अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि जिन रैयतों को मुआवजा दिया जाना है, उनका एलपीसी और लगान रशीद समय रहते उपलब्ध करवाएं और इसकी स्वयं मॉनिटरिंग करें ताकि समय पर मुआवजा का भुगतान हो सके. इसमें शिथिलता बरतने वाले सीओ के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले सीओ को प्रशस्ति पत्र जरूर दें. उन्होंने एनएच-104 में भूअर्जन में त्वरित करवाई और सहयोग करने को लेकर परिहार और परसौनी के सीओ की भूरी-भूरी प्रशंसा भी किया.