सीतामढ़ी: 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय परिषद से मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बूथों पर रहेगी सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था
जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सैनिटाइजर मास्क की व्यवस्था रहेगी. साथ ही जिला अधिकारी ने अपील करते हुए जिले के लोगों से कहा कि जिले के लोग मतदान करने को लेकर जब अपने घर से निकले तो मास्क लगाकर ही निकलें.