सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर जिले में 22 मार्च से लॉकडाउन लगा है. इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर रह रहे खानाबदोश परिवारों के बीच जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप साही ने आम लोगों के सहयोग से ऐसे परिवारों के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाने का पहल शुरू की है.
बेलसंड कोठी चौक पर लंबे समय से करीब 40 खानाबदोश परिवार अपना आशियाना बनाए हुए हैं. लेकिन वह सभी परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. लिहाजा इस लॉकडाउन में उनकी समस्या और ज्यादा गंभीर हो चुकी है. इसे देखते हुए अंचलाधिकारी ने आम लोगों को जागरूक कर उनके लिए सहयोग और मदद के लिए आगे आए हैं.
150 सदस्यों के बीच बंटा राशन
सोमवार को 40 परिवारों के करीब 150 सदस्यों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी खानाबदोश परिवार लॉकडाउन के बाद से समस्या से जूझ रहे थे. यह ऐसे परिवार हैं जिन्हें सरकारी सहायता भी नहीं मिल पाती है. लिहाजा, आम लोगों के जन सहयोग से ऐसे परिवार के लिए ये पहल की गई है.
खानाबदोश परिवारों ने क्या कहा
लॉकडाउन में इस मदद के बाद कई खानाबदोश परिवारों ने बताया कि अगर अंचलाधिकारी की ओर से हमारी समस्या पर विचार नहीं किया जाता. तो शायद कोरोना से बाद में पहले भूख से ही सभी की स्थिति खराब हो जाती.