सीतामढ़ी: जिले में होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर उनके साथ जिले के एसपी अनिल कुमार और होमगार्ड के कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
वहीं, डीजी ने सबसे पहले गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने सभी संचिका का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए.
1 तारीख को होगा वेतन भुगतान
डिजी आरके मिश्रा ने बताया कि सभी होमगार्ड जवानों को महीने के प्रत्येक 1 तारीख को वेतन भुगतान हर हाल में किया जाएगा. वहीं, गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को रहने के लिए जो बैरक हैं उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही मृतक होमगार्ड के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी अविलंब देने की दिशा में प्रक्रिया तेज करने का भी आदेश दिया.
विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास
डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड विभाग में बहुत पद खाली पड़े है. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर उसे जल्द भरा जाएगा. साथ ही बताया कि सरकार गृहरक्षा वाहिनी विभाग को आधुनिक और हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही हैं. जल्द ही इस विभाग को भी बेहतर बनाया जाएगा ताकि कार्यरत जवानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.