सीतामढ़ीः माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम (Punaura Dham) में शुक्रवार की शाम जन सहभागिता के आह्वान के साथ तीन दिवसीय देव दीपावली (Dev Deepawali) श्री लक्ष्मणा गंगा के सीता घाट पर मनाई गई. श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद द्वारा संकल्पित श्री लक्ष्मणा गंगा संध्या आरती का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर भक्तों ने दीप दान कर इसे और बेहतरीन बना दिया.
इसे भी पढ़ें- श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व, जगमग हुआ तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा
मौके पर परिषद के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित माता सीता जन्म स्थली एवं लक्ष्मणा गंगा की अविरल प्रवाह अब भी उपेक्षा का शिकार है. इसे भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया है. "हम स्वयं मे सक्षम हैं " इस भाव की कमी लोगों में है. इसी कारण परिषद् ने कार्तिक पूर्णिमा सह देव दीपावली के शुभ अवसर पर जन जागृति हेतु तीन दिवसीय दीप दान सह दीपावली मनाने का आह्नान लक्ष्मणा गंगा के सीता घाट पर किया गया है.
आगे उन्होंने कहा कि सब अपनी ओर से दीप दान करें. इसी से सीतामढ़ी धाम की सात्विकता लौटेगी. लक्ष्मणा गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प के लिए आज की दीपावली मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक संध्या पांच बजे सीता घाट पर हो रही संध्या आरती से जुड़ कर माता का आशीर्वाद लेने का उन्होंने आग्रह भी किया.
इसे भी पढ़ें- श्री नानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाशपर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी