सीतामढ़ी: जिले के बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय के रेलवे मालगोदाम से सटे झाड़ी में 3 साल के मासूम का शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि मासूम का शव जब बरामद किया गया तो उसका एक पैर कटा हुआ था. वहीं, अभी तक मासूम के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
झाड़ियों में मिला मासूम का शव
बता दें कि शाम 6 बजे बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति शौच के लिए गया. इसी दौरान उसकी नजर एक पैर कटे मासूम बच्चे के शव पर पड़ी. जिसे देख कर वह शोर मचाने लगा. शोर सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. वहीं, खबर के दो घंटे बीतने के बाद भी न तो रेलवे कर्मचारी और न हीं पुलिस वहां पहुंची.
लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में रविवार को तीसरी बार इस तरह की घटना घटित हुई है. तीन हत्या होने के बाद भी इलाके की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. जिससे आम लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी नाराजगी है. लगातार बढ़ते अपराध और इलाके में शव मिलने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. लगातार हो रही हत्या की घटना से स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही न्याय की मांग की है.