ETV Bharat / state

तेज आंधी और बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का किया गया सर्वे, सरकार से घर बनवाने की मांग - आरजेडी राजद नेता ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह

कई घरों के ऊपरी हिस्से में ओला गिरने से बड़ा छेद हो गया. वहीं, फूस और एस्बेस्टस का बना घर टूट कर गिर गया. ग्रामीणों ने सरकार से अविलंब आपदा प्रबंधन और आवास योजना के तहत घर बनवाने की मांग की है.

sitamarhi
क्षतिग्रस्त मकानों का किया गया सर्वे
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:29 PM IST

सीतामढ़ीः जिले में गुरुवार की रात में आंधी, तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के कारण सभी प्रखंडों में भारी तबाही हुई है. फसल बर्बाद होने के अलावा भारी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सभी प्रखंडों के स्थानीय अधिकारी गांव में जाकर क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर रहे हैं. जिससे पीड़ित लोगों तक राहत पहुंचाया जा सके.

जिले में तेज आंधी और ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई है. इसमें फूस और एस्बेस्टस का घर टूट कर गिर गया. वहीं कई घरों के ऊपरी हिस्से में ओला गिरने से बड़ा-बड़ा छेद हो गया. जिले के डुमरा, नुनौरा, दरियापुर, मौलानगर, पचनौर, पंड़राही, रूपौली, सौली सहित कई गांव में घरों के छप्पर टूट गए है. वहीं, ओलिपुर गांव में बिजली का पोल और ट्रांसफॉर्मर टूट कर गिर गया है. क्षति का आकलन करने के लिए स्थानीय प्रशासन सर्वे कर लोगों तक मदद करने की कोशिश में जुटी है.

सरकार से घर बनवाने की मांग
वहीं, आरजेडी राजद नेता ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने सरकार से आपदा प्रबंधन और आवास योजना के तहत अविलंब घर बनवाने की मांग की है. वहीं, सीओ अरविन्द प्रताप शाही ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वे शुरू हो गया है. पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी. ताकि पीड़ित परिवारों को आपदा की घड़ी में सरकारी मदद की जा सके.

सीतामढ़ीः जिले में गुरुवार की रात में आंधी, तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के कारण सभी प्रखंडों में भारी तबाही हुई है. फसल बर्बाद होने के अलावा भारी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सभी प्रखंडों के स्थानीय अधिकारी गांव में जाकर क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर रहे हैं. जिससे पीड़ित लोगों तक राहत पहुंचाया जा सके.

जिले में तेज आंधी और ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई है. इसमें फूस और एस्बेस्टस का घर टूट कर गिर गया. वहीं कई घरों के ऊपरी हिस्से में ओला गिरने से बड़ा-बड़ा छेद हो गया. जिले के डुमरा, नुनौरा, दरियापुर, मौलानगर, पचनौर, पंड़राही, रूपौली, सौली सहित कई गांव में घरों के छप्पर टूट गए है. वहीं, ओलिपुर गांव में बिजली का पोल और ट्रांसफॉर्मर टूट कर गिर गया है. क्षति का आकलन करने के लिए स्थानीय प्रशासन सर्वे कर लोगों तक मदद करने की कोशिश में जुटी है.

सरकार से घर बनवाने की मांग
वहीं, आरजेडी राजद नेता ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने सरकार से आपदा प्रबंधन और आवास योजना के तहत अविलंब घर बनवाने की मांग की है. वहीं, सीओ अरविन्द प्रताप शाही ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वे शुरू हो गया है. पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी. ताकि पीड़ित परिवारों को आपदा की घड़ी में सरकारी मदद की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.