सीतामढ़ी: जिले में एएसपी बन एक दरोगा से ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले के बाद पुलिस महकमे की होश उड़ गई है. साइबर ठगों ने 45 हजार रुपये की ठगी की है. इस संबंध में पीड़ित पुलिस पदाधिकारी ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिले के नानपुर थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह को साइबर अपराधियों ने अपना ठगी का शिकार बनाया है. साइबर अपराधी अपने आप को एएसपी बता कर अवर निरीक्षक विजय कुमार को मोबाइल पर कॉल कर इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह के खाते से ₹45 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरे मोबाइल नंबर पर 23 जून को 7870840292 से फोन कर खुद को पटना का एएसपी बताया. फोन कर बोला कि पटना खेतान मार्केट से कुछ अपराधी सोना लेकर भाग गए हैं, जिसमें एक अपराधी पकड़ा गया है, वहीं, दूसरा बोखड़ा ओपी क्षेत्र में है. इसलिए मैं एसटीएफ फोर्स के साथ बोखडा ओपी क्षेत्र में छापेमारी करने के लिए आ हूं.
एएसपी बनकर की ठगी
आवेदन में ये भी बताया गया है कि फर्जी एएसपी ने बताया कि उस अपराधी को पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर जा रहा हू. मेरे पास सिर्फ कैस है. आपके क्षेत्र में कोई सीएसपी संचालक है, तो खाता संख्या 20092072263 पर 45 हजार रुपये डाल दीजिए. इसके बाद मैंने अपने खाता से सीएसपी संचालक रमन कुमार के माध्यम से फर्जी एएसपी के दिए खाता में कुल 45 हजार रुपए भेजवा दिया. उसके बाद फर्जी एएसपी ने फोन करके कहा कि बोखडा ब्लॉक से आगे जा रहा हूं. आप जल्दी आइए, जब मैं ब्लॉक के पास पहुंचा, तो उक्त नम्बर बंद बताने लगा, तब जाकर मुझे आशंका हुआ कि फर्जी एएसपी बनकर मेरे साथ धोखाधड़ी की घटना हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर पीड़ित पुलिस अधिकारी ने नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने बताया कि नानपुर थाना के अवर निरीक्षक ठगी के शिकार हुए हैं। साइबर अपराधी ने 45 हजार की फर्जी निकासी कर ली है. पुलिस साइबर अपराधी तक पहुंचने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है.