ETV Bharat / state

गंभीर रूप से घायल पंचायत समिति के पूर्व सदस्य PMCH रेफर, गुरुवार को अपराधियों ने मारी थी गोली - Etv news

शिवहर में चुनावी रंजिश में अपराधियों ने पंचायत समिति के पूर्व सदस्य को गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सितामढ़ी में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. वहीं, इस घटना के संबंध में डीएसपी का कहना है कि अपराधियों की पहचना कर ली गई है. जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Criminals shot former member of Panchayat Samiti in Sheohar
Criminals shot former member of Panchayat Samiti in Sheohar
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:55 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में (Crime In Bihar) इन दिनों क्राइम का ग्राफ का बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर मौके पर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस बदमशों पर नकेल नहीं कस पा रही है. मामला शिवहर जिले के अंबाकलां गांव ( Amba Kala Village ) का है. यहां बीती रात चुनावी रंजिश में अपराधियों ने पंचायत समिति के पूर्व सदस्य को गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए है. जहां डॉक्टरों ने सितामढ़ी से पटना रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें - चुनावी रंजिश में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, परिवार में कोहराम

घायल की पहचान शिवहर जिले के अंबा कला गांव निवासी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन झा के रूप में हुई है. नवीन झा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का रिश्तेदार हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात अपराधियों ने चुनावी रंजिश में नवीन झा को गोली मारी दी थी. इस घटना के बाद परिजनों ने अनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया था. सीतामढ़ी के चिकित्सकों ने नवीन झा की गंभीर हालत देखते हुए शुक्रवार को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

देखें वीडियो

डीएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

इस घटना के संबंध में लोजपा ( रामविलास ) के नेता रंजन सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार में जब विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जैसे लग रहा है कि अपराधियों की हुकूमत है. अपराधी जब जहां जैसे चाहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और सरकार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

घायल नवीन झा का इलाज कर रहे डॉक्टर वरुण कुमार ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद भी नवीन की स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें - गोपालगंजः बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी के ड्राइवर को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत

सीतामढ़ी: बिहार में (Crime In Bihar) इन दिनों क्राइम का ग्राफ का बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर मौके पर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस बदमशों पर नकेल नहीं कस पा रही है. मामला शिवहर जिले के अंबाकलां गांव ( Amba Kala Village ) का है. यहां बीती रात चुनावी रंजिश में अपराधियों ने पंचायत समिति के पूर्व सदस्य को गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए है. जहां डॉक्टरों ने सितामढ़ी से पटना रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें - चुनावी रंजिश में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, परिवार में कोहराम

घायल की पहचान शिवहर जिले के अंबा कला गांव निवासी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन झा के रूप में हुई है. नवीन झा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का रिश्तेदार हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात अपराधियों ने चुनावी रंजिश में नवीन झा को गोली मारी दी थी. इस घटना के बाद परिजनों ने अनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया था. सीतामढ़ी के चिकित्सकों ने नवीन झा की गंभीर हालत देखते हुए शुक्रवार को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

देखें वीडियो

डीएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

इस घटना के संबंध में लोजपा ( रामविलास ) के नेता रंजन सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार में जब विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जैसे लग रहा है कि अपराधियों की हुकूमत है. अपराधी जब जहां जैसे चाहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और सरकार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

घायल नवीन झा का इलाज कर रहे डॉक्टर वरुण कुमार ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद भी नवीन की स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें - गोपालगंजः बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी के ड्राइवर को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.