ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में JDU प्रखंड अध्यक्ष से मांगी रंगदारी, मांग पूरी नहीं करने पर हत्या की धमकी - सीतामढ़ी न्यूज

सीतामढ़ी में जिले के एक जदयू प्रखंड अध्यक्ष से अपराधियों ने मोबाइल पर रंगदारी की मांग (Extortion In Sitamarhi) की है. मांग नहीं मानने पर हत्या की धमकी दी गई है. पढ़े पूरी खबर..

जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह
जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:01 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने बसबिट्टा पंचायत के मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह से रंगदारी की मांग (Criminals Demanded Extortion In Sitamarhi) की है. घटना को लेकर जदयू नेता ने मेजरगंज थाना (Majorganj Police Station In Sitamarhi) में आवेदन देकर सुरक्षा और अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'! मेडिकल शॉप के मालिक ने नहीं दी रंगदारी तो अपराधियों ने पीटा

"हाल ही में बसबिट्टा बाजार में हार्डवेयर की दुकान में फायरिंग करने के बाद से श्याम पांडेय फरार है. इस बार भी श्याम पांडे के नाम से रंगदारी मांगी गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है."- लइक अहमद, थानाध्यक्ष, मेजरगंज थाना



फोन कर मांगी रंगदारीः जदयू नेता राघवेंद्र कुमार सिंह से बदमाशों ने फोन पर रंगदारी की मांग (Criminals demanded extortion In Sitamarhi) की है. बताया जा रहा है कि नेपाली नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को श्याम पांडेय बताया है. फोन आने के बाद से जदयू प्रखंड अध्यक्ष व उनका पूरे परिवार में भय का माहौल है.


मामले की जांच शुरूः मेजरगंज थानाध्यक्ष लइक अहमद ने बताया कि इस घटना को लेकर मेजरगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. जदयू नेता सह मुखिया राघवेंद्र सिंह के आवेदन पर रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

श्याम पांडेय के नाम से मांगी गई है रंगदारीः एफआईआर में बसबिट्टा गांव निवासी श्याम पांडेय को आरोपित किया है. दर्ज एफआईआर में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया है कि विगत 16 दिसंबर को आरोपित ने नेपाल के सिम कार्ड से उसे फोन कर रंगदारी की मांग की. कितनी रंगदारी मांगी गई है, एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है. पुलिस के अनुसार श्याम पांडेय पर पूर्व से स्थानीय थाने में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. बसबिट्टा बाजार पर एक सप्ताह पूर्व हार्डवेयर दुकान पर फायरिंग मामले में रंगदारी की बात सामने आयी थी. इसमें भी श्याम पांडेय की संलिप्तता बतायी जा रही है.

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने बसबिट्टा पंचायत के मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह से रंगदारी की मांग (Criminals Demanded Extortion In Sitamarhi) की है. घटना को लेकर जदयू नेता ने मेजरगंज थाना (Majorganj Police Station In Sitamarhi) में आवेदन देकर सुरक्षा और अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'! मेडिकल शॉप के मालिक ने नहीं दी रंगदारी तो अपराधियों ने पीटा

"हाल ही में बसबिट्टा बाजार में हार्डवेयर की दुकान में फायरिंग करने के बाद से श्याम पांडेय फरार है. इस बार भी श्याम पांडे के नाम से रंगदारी मांगी गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है."- लइक अहमद, थानाध्यक्ष, मेजरगंज थाना



फोन कर मांगी रंगदारीः जदयू नेता राघवेंद्र कुमार सिंह से बदमाशों ने फोन पर रंगदारी की मांग (Criminals demanded extortion In Sitamarhi) की है. बताया जा रहा है कि नेपाली नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को श्याम पांडेय बताया है. फोन आने के बाद से जदयू प्रखंड अध्यक्ष व उनका पूरे परिवार में भय का माहौल है.


मामले की जांच शुरूः मेजरगंज थानाध्यक्ष लइक अहमद ने बताया कि इस घटना को लेकर मेजरगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. जदयू नेता सह मुखिया राघवेंद्र सिंह के आवेदन पर रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

श्याम पांडेय के नाम से मांगी गई है रंगदारीः एफआईआर में बसबिट्टा गांव निवासी श्याम पांडेय को आरोपित किया है. दर्ज एफआईआर में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया है कि विगत 16 दिसंबर को आरोपित ने नेपाल के सिम कार्ड से उसे फोन कर रंगदारी की मांग की. कितनी रंगदारी मांगी गई है, एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है. पुलिस के अनुसार श्याम पांडेय पर पूर्व से स्थानीय थाने में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. बसबिट्टा बाजार पर एक सप्ताह पूर्व हार्डवेयर दुकान पर फायरिंग मामले में रंगदारी की बात सामने आयी थी. इसमें भी श्याम पांडेय की संलिप्तता बतायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.