ETV Bharat / state

Samastipur News: बारात में बदला दूल्हा तो वधू पक्ष ने किया शादी से इनकार, बारातियों को बनाया बंधक - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां बारात में आए दूल्‍हे को देख दुल्‍हन पक्ष ये यह कहते हुए शादी से इनकार कर द‍िया क‍ि ये वो दूल्‍हा नहीं है, ज‍िससे शादी होनी है.मामला उजियारपुर थानाक्षेत्र के निकसपुर गांव का है. पढ़ें पूरी खबर....

बारात में दूल्हा बदला
बारात में दूल्हा बदला
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 4:30 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शनिवार की देररात उस समय हंगामा हो गया, जब जिले के निकसपुर गांव से आई बारात में दूल्हा बदल गया. वधू पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी उस लड़के के स्थान पर दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर लाया गया है. इसके बाद दूल्हे को देखकर लड़की पक्ष नाराज हो गया. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये और दूल्हे को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात चल रही है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: मोरवा प्रखंड में अकेले दुल्हन पहुंची ससुराल, दूल्हा रास्ते से हुआ फरार

दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांधा: दरअसल बदले दूल्हे के पीछे की वजह भी दिलचस्प है. स्थानीय लोगों ने बताया की शादी जिस लड़के से तय हुई थी वह किसी कारण बारात से पहले नाराज होकर घर से भाग गया. जिसके बाद लड़के पक्ष ने तय दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांध बारात लेकर निकसपुर पंहुच गया. जहां बारात में बदले दूल्हे को देख नाराज लोगों ने शादी से किया इंकार कर दिया. भड़के ग्रामीणों ने बारात में आये कई लोगों को बंधक बनाकर गांव के ही सामुदायिक भवन में बंद कर दिया.

दूल्हे को देख घरवाले भड़के: उजियारपुर थानाक्षेत्र के निकसपुर गांव में गाजेबाजे के साथ रोसड़ा के मुरादपुर से बारात पंहुची. लेकिन दूल्हे को देख घरवाले भड़क गए. स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार शादी किसी और लड़के से तय हुई, लेकिन शादी करने सेहरा बांधकर कोई दूसरा पंहुच गया. बदले दूल्हे को देख नाराज लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया व इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद शुरू हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. वैसे मामले को सुलझाने के लिए लड़के व लड़की पक्ष की ओर कई लोग प्रयास में जुट गए.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शनिवार की देररात उस समय हंगामा हो गया, जब जिले के निकसपुर गांव से आई बारात में दूल्हा बदल गया. वधू पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी उस लड़के के स्थान पर दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर लाया गया है. इसके बाद दूल्हे को देखकर लड़की पक्ष नाराज हो गया. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये और दूल्हे को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात चल रही है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: मोरवा प्रखंड में अकेले दुल्हन पहुंची ससुराल, दूल्हा रास्ते से हुआ फरार

दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांधा: दरअसल बदले दूल्हे के पीछे की वजह भी दिलचस्प है. स्थानीय लोगों ने बताया की शादी जिस लड़के से तय हुई थी वह किसी कारण बारात से पहले नाराज होकर घर से भाग गया. जिसके बाद लड़के पक्ष ने तय दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांध बारात लेकर निकसपुर पंहुच गया. जहां बारात में बदले दूल्हे को देख नाराज लोगों ने शादी से किया इंकार कर दिया. भड़के ग्रामीणों ने बारात में आये कई लोगों को बंधक बनाकर गांव के ही सामुदायिक भवन में बंद कर दिया.

दूल्हे को देख घरवाले भड़के: उजियारपुर थानाक्षेत्र के निकसपुर गांव में गाजेबाजे के साथ रोसड़ा के मुरादपुर से बारात पंहुची. लेकिन दूल्हे को देख घरवाले भड़क गए. स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार शादी किसी और लड़के से तय हुई, लेकिन शादी करने सेहरा बांधकर कोई दूसरा पंहुच गया. बदले दूल्हे को देख नाराज लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया व इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद शुरू हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. वैसे मामले को सुलझाने के लिए लड़के व लड़की पक्ष की ओर कई लोग प्रयास में जुट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.