समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शनिवार की देररात उस समय हंगामा हो गया, जब जिले के निकसपुर गांव से आई बारात में दूल्हा बदल गया. वधू पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी उस लड़के के स्थान पर दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर लाया गया है. इसके बाद दूल्हे को देखकर लड़की पक्ष नाराज हो गया. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये और दूल्हे को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात चल रही है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: मोरवा प्रखंड में अकेले दुल्हन पहुंची ससुराल, दूल्हा रास्ते से हुआ फरार
दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांधा: दरअसल बदले दूल्हे के पीछे की वजह भी दिलचस्प है. स्थानीय लोगों ने बताया की शादी जिस लड़के से तय हुई थी वह किसी कारण बारात से पहले नाराज होकर घर से भाग गया. जिसके बाद लड़के पक्ष ने तय दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांध बारात लेकर निकसपुर पंहुच गया. जहां बारात में बदले दूल्हे को देख नाराज लोगों ने शादी से किया इंकार कर दिया. भड़के ग्रामीणों ने बारात में आये कई लोगों को बंधक बनाकर गांव के ही सामुदायिक भवन में बंद कर दिया.
दूल्हे को देख घरवाले भड़के: उजियारपुर थानाक्षेत्र के निकसपुर गांव में गाजेबाजे के साथ रोसड़ा के मुरादपुर से बारात पंहुची. लेकिन दूल्हे को देख घरवाले भड़क गए. स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार शादी किसी और लड़के से तय हुई, लेकिन शादी करने सेहरा बांधकर कोई दूसरा पंहुच गया. बदले दूल्हे को देख नाराज लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया व इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद शुरू हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. वैसे मामले को सुलझाने के लिए लड़के व लड़की पक्ष की ओर कई लोग प्रयास में जुट गए.