सीतामढ़ी: विश्व में आर्थिक रूप से संपन्न देश भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर अभी तक कोई दवा नहीं बना सकी है. वहीं, बिहार के सीतामढ़ी के दो युवक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दवा बना ली है. उस दवा से 2 घंटे में ही कोरोना पॉजिटिव के पेशेंट ठीक हो जाएंगे.
सोनबरसा प्रखंड के रजवारा मुशहरनिया पुर्वी के मुशहरनिया निवासी दो युवकों ने कोरोना वायरस के इलाज का दावा किया है. युसूफ अंसारी के पुत्र मो. हैदर अली और छठु राम के बेटे पप्पू कुमार ने भुतही स्थित मुखिया मनोज कुमार के कार्यालय में दावा किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति सिर्फ दो घंटे में ठीक हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मेरे इलाज से दो घंटे में नेगेटिव हो जाएंगे. जड़ी-बूटी से तैयार दवा से सौ प्रतिशत इलाज संभव है.
मुखिया की सरकार से गुजारिश
अली और पप्पू ने कहा कि कोई मरीज मिलता है तो हम ठीक कर देंगे. इसके लिए वे कोई फीस नहीं लेंगे. उनका ये भी कहना है कि वे इस महामारी से लोगों को बचाना चाहते हैं. देश में इस संकट से हम सभी आहत हैं. वहीं, मुखिया मनोज ने कहा कि दोनों युवक पिछले दो दिन से इस संबंध में आ रहे हैं. मैं स्थानीय पदाधिकारी को इससे अवगत कराया हूं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार से मांग करता हूं कि युवक के तैयार औषधी का जांच अपने स्तर से कराए.