ETV Bharat / state

Congress Targets BJP On Ravana Poster: सीतामढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- राहुल गांधी से माफी मांगे बीजेपी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 6:19 PM IST

कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से राहुल गांधी पर हमला किया है. सीतामढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सीतामढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
सीतामढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सीतामढ़ी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के बारे में भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल द्वारा किए जा रहे आपत्तिजनक टिप्पणी पर पार्टी ने गहरी नाराजगी जताई है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रतिनिधि सह पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में डुमरा मुख्यालय के भीसा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

पढ़ें- Congress slams BJP on Ravan Poster : कांग्रेस ने राहुल गांधी के पोस्टर को लेकर भाजपा की आलोचना की

'भाजपा की आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं': मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि "जननायक राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा अब ओछी हरकतों पर उतर आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर देश के 140 करोड़ जनता की मजबूत आवाज राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देश से माफी मांगना चाहिए."

'भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा फेल': मौके पर शम्स ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फेल हो चुकी भाजपा अब अनर्गल बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. लेकिन जनता सब जान चुकी है. 2024 में मोदी सरकार की विदाई तय है. विरोध प्रदर्शन में वैदेही शरण यादव, मो. मकसूद, मुश्ताक सरवर, राजीव कुशवाहा, गुलाब शेख, मो.अख्तर, मो. अनवारूल, रोहित कुमार यादव, गोविंद राय, मो.संजूर, मो.अशरफ, शिवजी पासवान, तनवीर खान, मो.नेयाज, अमजद, इरफान, राम लाल पासवान, दिनेश राय, मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से पूरे मामले में माफी मांगने की मांग की है.

सीतामढ़ी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के बारे में भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल द्वारा किए जा रहे आपत्तिजनक टिप्पणी पर पार्टी ने गहरी नाराजगी जताई है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रतिनिधि सह पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में डुमरा मुख्यालय के भीसा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

पढ़ें- Congress slams BJP on Ravan Poster : कांग्रेस ने राहुल गांधी के पोस्टर को लेकर भाजपा की आलोचना की

'भाजपा की आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं': मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि "जननायक राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा अब ओछी हरकतों पर उतर आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर देश के 140 करोड़ जनता की मजबूत आवाज राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देश से माफी मांगना चाहिए."

'भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा फेल': मौके पर शम्स ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फेल हो चुकी भाजपा अब अनर्गल बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. लेकिन जनता सब जान चुकी है. 2024 में मोदी सरकार की विदाई तय है. विरोध प्रदर्शन में वैदेही शरण यादव, मो. मकसूद, मुश्ताक सरवर, राजीव कुशवाहा, गुलाब शेख, मो.अख्तर, मो. अनवारूल, रोहित कुमार यादव, गोविंद राय, मो.संजूर, मो.अशरफ, शिवजी पासवान, तनवीर खान, मो.नेयाज, अमजद, इरफान, राम लाल पासवान, दिनेश राय, मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से पूरे मामले में माफी मांगने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.