सीतामढ़ी: पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि सखी सैंया खूब कमात हैं, महंगाई डायन खात जात है.
जनता पर महंगाई का बोझ
युवा नेता ने कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब नरेंद्र मोदी ने इसी गाने के साथ यूपीए सरकार के खिलाफ एक अभियान चलाया था. लेकिन जब एनडीए की सरकार बनी, तब प्रधानमंत्री यह गाना भूल गए और जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रहे हैं.
पुलिस से नोक-झोंक
युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी. धरना और प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन से सहमति नहीं मिलने के बाद भी कांग्रेसी नेताओं ने धरना दिया. जिसको लेकर जिला पुलिस से कांग्रेस नेताओं की हल्की नोक-झोंक भी हो गई.