सीतामढ़ीः जिले में रविवार को कांग्रेस विधायक ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विधायक के समर्थक पहुंचे और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
होली मिलन समारोह
सीतामढ़ी में रीगा से कांग्रेस के विधायक अमित कुमार टुन्ना के आवास पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में हजारों की संख्या में विधायक के समर्थक जुटे थे. वहीं, विधायक ने अपने समर्थकों को रंग गुलाल लगाया. होली मिलन समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में कई गानों पर विधायक और उनके समर्थकों जमकर डांस किया.
विधायक और समर्थक जमकर थिरके
आपको बता दें कि हर साल विधायक की ओर से इसी तरह का आयोजन किया जाता रहा है. अमित कुमार टुन्ना सीतामढ़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. होली मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस के नेता रितेश रमन सिंह, मनोज सिंह, विजय सिंह, रक्त प्रसाद सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.