सीतामढ़ीः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने जहां ग्रीन जोन के जिलों को कुछ रियायते दी है. वहीं, कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बीते रविवार को यह घोषणा कर दी थी कि बिहार के किसी भी जिलों को कोई रियायत नहीं मिलेगी. वहीं, पहले की ही तरह सभी जिलों में लॉक डाउन का पालन कराने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया था.
डीजीपी के निर्देश के बाद जिला पुलिस सख्त
वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से निर्देश मिलते ही लॉकडाउन 3 को लेकर जिला पुलिस बेहद सख्त दिख रही है. जिला पुलिस की ओर से लगातार जिले से लगने वाली सभी सील सीमाओं पर निगरानी करते देखा जा रहा है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश के बाद जिला पुलिस बेहद चुस्त दुरुस्त दिख रही है. वहीं, सोमवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद अपने थाने के वाहन में माइक लगा कर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते दिख रहे थे.
लॉकडाउन 3.0 में भी नहीं मिलेगी रियायत