ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CM ने की DM से बात, कहा- लॉकडाउन का हो रहा पालन - effect of corona virus

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिले में कोरोना वायरस की पूरी जानकारी दी.

sitamadhi
sitamadhi
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:03 PM IST

सीतामढ़ी: सीएम नीतीश कुमार लगातार कोरोना की स्थिति को लेकर सभी जिले के डीएम से जानकारी ले रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम अभिलाषा कुमारी से बातचीत की और जिले का हालचाल जाना. इस दौरान डीएम ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर लगातार गरीब और मजदूरों की सहायता की जा रही है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में रह रहे मजदूरों को जिला प्रशासन राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहा है. साथ ही लॉकडाउन को लेकर लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग सतर्क
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोनावायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर विदेश और देश के अन्य प्रदेशों से आए लोगों की पहचान कर रहा है. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

लॉकडाउन का हो रहा पालन
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में जिला प्रशासन और जिला पुलिस के सहयोग से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं जिले के कुछ हिस्सों में सोशल डिस्टेंस को लेकर कुछ सब्जी मार्केट को हटवाया भी गया है. डीएम ने कहा कि लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए मुख्यालय के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सब्जी मार्केट को शिफ्ट कर दिया गया है.

सीतामढ़ी: सीएम नीतीश कुमार लगातार कोरोना की स्थिति को लेकर सभी जिले के डीएम से जानकारी ले रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम अभिलाषा कुमारी से बातचीत की और जिले का हालचाल जाना. इस दौरान डीएम ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर लगातार गरीब और मजदूरों की सहायता की जा रही है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में रह रहे मजदूरों को जिला प्रशासन राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहा है. साथ ही लॉकडाउन को लेकर लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग सतर्क
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोनावायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर विदेश और देश के अन्य प्रदेशों से आए लोगों की पहचान कर रहा है. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

लॉकडाउन का हो रहा पालन
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में जिला प्रशासन और जिला पुलिस के सहयोग से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं जिले के कुछ हिस्सों में सोशल डिस्टेंस को लेकर कुछ सब्जी मार्केट को हटवाया भी गया है. डीएम ने कहा कि लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए मुख्यालय के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सब्जी मार्केट को शिफ्ट कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.