ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सिविल सर्जन ने लिया पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा, कर्मियों को लगाई फटकार

पोषण पुनर्वास केंद्र में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 20 कुपोषित बच्चों का इलाज जारी है. सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने वहां इलाजरत बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना. वहीं, भर्ती कुपोषित बच्चे की मां से केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की.

पोषण पुनर्वास केंद्र
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:29 AM IST

सीतामढ़ी: जिले के सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने वहां भर्ती कुपोषित बच्चों का हाल जाना. उन्होंने बच्चों और उनके अभिवावक से केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान वहां तैनात महिला कर्मियों को ड्रेस में नहीं होने पर उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाई, और ड्रेस में ड्यूटी करने का आदेश दिये.

सीतामढ़ी
पोषण पुनर्वास केंद्र, सीतामढ़ी

सिविल सर्जन ने सुविधाओं का लिया जायजा
पोषण पुनर्वास केंद्र में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये 20 कुपोषित बच्चों का इलाज चल रहा है. सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने वहां इलाजरत बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना. वहां भर्ती कुपोषित बच्चे की मां से केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की, जिस पर उन्होंने बताया कि आहार तालिका के अनुसार ही खानपान दिया जाता है. बता दें कि सरकार ने इस तरह के केंद्र पर आहार तालिका निर्धारित की है. जिसके अनुसार बच्चों को अंडा, केला, सेब और दूध दिए जाते हैं.

सिविल सर्जन ने पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लिया

सिविल सर्जन ने बीमार बच्चे का किया जांच
पोषण पुनर्वास केंद्र में जांच के दौरान सिविल सर्जन ने वार्ड में भर्ती एक बीमार बच्चे को देखकर खुद उसकी जांच करने लगे. उन्होंने वार्ड में तैनात चिकित्सक को बताया कि कुपोषण के अलावा उस बीमार बच्चे की आंख में समस्या है, जिसे दूर करने के लिए बच्चे को दवा देने का आदेश दिया. बता दें कि पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन आईडी नामक संस्था करती है. यहां कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए संस्था की ओर से एक चिकित्सक, 8 नर्स, एक सीबीसी सहित अन्य कर्मी नियुक्त किए गए हैं. इन सभी के सहयोग से पोषण पुनर्वास केंद्र का सफल संचालन किया जाता है.

सीतामढ़ी
पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लेते सिविल सर्जन

कुपोषण को समाप्त करने के लिए चल रही कई योजनाएं
कुपोषण को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर पोषण मेला का आयोजन कर रही है. वहीं, पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लेने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन बेहद ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है. यहां किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई है.

सीतामढ़ी: जिले के सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने वहां भर्ती कुपोषित बच्चों का हाल जाना. उन्होंने बच्चों और उनके अभिवावक से केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान वहां तैनात महिला कर्मियों को ड्रेस में नहीं होने पर उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाई, और ड्रेस में ड्यूटी करने का आदेश दिये.

सीतामढ़ी
पोषण पुनर्वास केंद्र, सीतामढ़ी

सिविल सर्जन ने सुविधाओं का लिया जायजा
पोषण पुनर्वास केंद्र में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये 20 कुपोषित बच्चों का इलाज चल रहा है. सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने वहां इलाजरत बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना. वहां भर्ती कुपोषित बच्चे की मां से केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की, जिस पर उन्होंने बताया कि आहार तालिका के अनुसार ही खानपान दिया जाता है. बता दें कि सरकार ने इस तरह के केंद्र पर आहार तालिका निर्धारित की है. जिसके अनुसार बच्चों को अंडा, केला, सेब और दूध दिए जाते हैं.

सिविल सर्जन ने पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लिया

सिविल सर्जन ने बीमार बच्चे का किया जांच
पोषण पुनर्वास केंद्र में जांच के दौरान सिविल सर्जन ने वार्ड में भर्ती एक बीमार बच्चे को देखकर खुद उसकी जांच करने लगे. उन्होंने वार्ड में तैनात चिकित्सक को बताया कि कुपोषण के अलावा उस बीमार बच्चे की आंख में समस्या है, जिसे दूर करने के लिए बच्चे को दवा देने का आदेश दिया. बता दें कि पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन आईडी नामक संस्था करती है. यहां कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए संस्था की ओर से एक चिकित्सक, 8 नर्स, एक सीबीसी सहित अन्य कर्मी नियुक्त किए गए हैं. इन सभी के सहयोग से पोषण पुनर्वास केंद्र का सफल संचालन किया जाता है.

सीतामढ़ी
पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लेते सिविल सर्जन

कुपोषण को समाप्त करने के लिए चल रही कई योजनाएं
कुपोषण को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर पोषण मेला का आयोजन कर रही है. वहीं, पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लेने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन बेहद ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है. यहां किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई है.

Intro:सीएस ने लिया पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा ड्रेस नहीं पहनने वाली महिला कर्मियों के लगाई फटकार। Body: जिले के सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लिया। इस केंद्र में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कुपोषित 20 बच्चे इलाज रत हैं। सीएस ने अपने जांच के दौरान वहां तैनात महिला कर्मियों को ड्रेस में न पाकर फटकार लगाई। उसके बाद पोषण पुनर्वास केंद्र के सभी वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान वहां भर्ती कुपोषित बच्चे की मां से वहां मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। वार्ड में भर्ती एक बीमार बच्चे को देखकर सीएस खुद उसकी जांच करने लगे। और वार्ड में तैनात चिकित्सक को बताया कि कुपोषण के अलावा उस बीमार बच्चे को आंख में समस्या है। जिसे दूर करने के लिए उससे संबंधित दवा देने का आदेश दिया। सीएस ने भर्ती बच्चों के अभिभावक से यह जानकारी ली की जो डाइट चार्ट बनाए गए हैं। उसके अनुसार उन्हें और उनके बीमार बच्चों को आहार दिया जाता है या नहीं। सभी ने जानकारी दी और बताया कि आहार तालिका के अनुसार ही उन्हें खानपान दिया जाता है। सरकार द्वारा निर्धारित आहार तालिका के अनुसार उन्हें अंडा, केला, सेब और दुध दिए जाते हैं।
संस्था करती है संचालन:___________________
पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन आईडी नामक संस्था करती है। और यहां कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए संस्था की ओर से एक चिकित्सक 8 नर्स और एक सीबीसी सहित अन्य कर्मी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी के सहयोग से पोषण पुनर्वास केंद्र का सफल संचालन किया जाता है।
पोषण माह का आयोजन:_________
कुपोषण को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत जिले में पोषण माह पखवारा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर पोषण मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां कुपोषित बच्चों की देखभाल, उपचार, आहार और रखरखाव से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
बाइट 1. डॉ रविंद्र कुमार। सिविल सर्जन सीतामढ़ी।
विजुअल 2,3,4,5,6,7Conclusion:पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लेने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीएस डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन बेहद ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है। इसलिए किसी प्रकार की कमी नहीं पाई गई है। सिर्फ कुछ महिला कर्मी बिना ड्रेस की देखी गई। जिन्हें हिदायत दी गई है कि ड्यूटी के दौरान ड्रेस पहनना अनिवार्य है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.