सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग (Fire Due To Gas Cylinder Explosion) लग गई. इस आगजनी की घटना में एक मासूम बच्चे की झुलसने से मौत (Child Died By Fire) हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गया. घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव की है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: जूट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रीगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 निवासी आमोद राय के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. जिसके कारण गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते आग ने आठ दिन के बच्चे को अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा सारा सामान सहित नकद रुपये जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था.
पीड़ित आमोद राय के मुताबिक, गैस रिसाव का किसी को पता नहीं चला और अचानक आग लग गई. जिसके कारण मौके पर बच्चे की मौत हो गई. साथ ही 1.50 लाख की अनाज और कपड़ा समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया है. हालांकि, स्थानीय लोगों के सहयोग से सिलेंडर को घर में से निकाल कर पोखर में फेंक दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सूझ-बुझ से आग पर काबू पाया. बता दें कि इस घटना में बच्चे की मौते से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी में लगी भीषण आग, 20 दुकान जलकर राख
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP