ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: नदी में डूबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम - नदी में डूबने से मौत

सीतामढ़ी में नदी में डूबने से 4 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद सिमरा और भोप्रसाद के बीच बने पुल के पास स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

sitamarhi
बच्ची की मौत
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:21 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बीते दिनों लगातार 7 दिनों से हुई बारिश के कारण जहां जिले के सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. वहीं शुक्रवार को डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा और भोप्रसाद के बीचो-बीच बहने वाली लक्ष्मणा नदी में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

लोगों की लगी भीड़
स्थानीय लोग भी बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदे. लेकिन बच्ची को बचाने में सफल नहीं हो पाए. घटना के बाद सिमरा और भोप्रसाद के बीच बने पुल के पास स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने बच्ची को बचाने को लेकर पुल से छलांग भी लगाया और बच्ची की खोजबीन की. बावजूद इसके बच्ची नहीं मिल पाई.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीओ को दी. घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी सीओ ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर नहीं भेजा. मामले की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.

नहाने गई थी बच्ची
स्थानीय लोगों ने बताया कि भोप्रसाद वार्ड नंबर 6 निवासी रामप्रवेश बैठा की 4 वर्षीय बेटी अपने पड़ोसियों के साथ लक्ष्मणा नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. जिसके बाद वह नदी में डूब गई. स्थानीय लोगों ने बच्ची को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई. बावजूद इसके वह बच्ची को नहीं बचा पाए.




सीतामढ़ी: जिले में बीते दिनों लगातार 7 दिनों से हुई बारिश के कारण जहां जिले के सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. वहीं शुक्रवार को डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा और भोप्रसाद के बीचो-बीच बहने वाली लक्ष्मणा नदी में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

लोगों की लगी भीड़
स्थानीय लोग भी बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदे. लेकिन बच्ची को बचाने में सफल नहीं हो पाए. घटना के बाद सिमरा और भोप्रसाद के बीच बने पुल के पास स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने बच्ची को बचाने को लेकर पुल से छलांग भी लगाया और बच्ची की खोजबीन की. बावजूद इसके बच्ची नहीं मिल पाई.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीओ को दी. घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी सीओ ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर नहीं भेजा. मामले की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.

नहाने गई थी बच्ची
स्थानीय लोगों ने बताया कि भोप्रसाद वार्ड नंबर 6 निवासी रामप्रवेश बैठा की 4 वर्षीय बेटी अपने पड़ोसियों के साथ लक्ष्मणा नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. जिसके बाद वह नदी में डूब गई. स्थानीय लोगों ने बच्ची को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई. बावजूद इसके वह बच्ची को नहीं बचा पाए.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.