सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi News) जिले में मृतक के परिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान द्वारा दिया गया मुआवजे का चेक बाउंस होने का मामला सामने (Check Bounce of Compensation in Sitamarhi) आया है. बीते 25 नवंबर को नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गयी थी. इसी दौरान अल्पसंख्यक कल्याण और जिला प्रभारी मंत्री जमा खान सर्किट हाउस पहुंचे थे. उनके हाथों से मृतक के परिजनों को 4- 4 लाख के मुआवजे का चेक सौंपा गया था. इस दौरान फोटो खिंचवाने का भी कार्यक्रम हुआ था.
इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली, हालत नाजुक
वहीं, मृतक राजकुमार के परिजनों को चेक मिलने के बाद बैंक ने उसका भुगतान कर दिया गया, लेकिन आकाश कुमार का भुगतान नहीं हो पाया. ऐसे में आकाश कुमार के परिजनों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 3 माह बीत जाने के बाद भी प्रभारी मंत्री ने जो चेक दिया था, उसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. अंचलाधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. वहीं, मृतक की मां पिंकी देवी ने कहा कि अंचल अधिकारी से मिलने पर अपशब्द भी कहा जाता है.
'अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने 25 नवंबर को मुआवजे का चेक दिया था. बैंक में जब चेक जमा करने के बाद बाउंस होकर वापस आ गया. तब इसकी शिकायत को लेकर अंचल कार्यालय का 10 से ज्यादा बार चक्कर लगायी, लेकिन चेक क्लियर नहीं हो पाया. फिर दोबारा इसकी शिकायत करने गयी तो उन्होंने नाराज होकर मुझे काफी अपशब्द बोला. जिसकी शिकायत डीएम के पास गयी, लेकिन कोरोना के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.' :- पिंकी देवी, मृतक की मां
वहीं, अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रभारी मंत्री जमा खान ने 3 लोगों को 4- 4 लाख का चेक दिया था. जिसमें दो चेक का भुगतान हो गया. आवंटन नहीं होने के कारण एक चेक के भुगतान में देरी हुई है. 1 घंटे के अंदर मृतक की मां पिंकी देवी के खाते में 4 लाख भुगतान कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUICIDE
आपको बता दें पिंकी कुमारी वही महिला हैं, जिसका पुत्र छठ पूजा की घाट सफाई करने के दौरान तलखापुर परोरी पुल के नजदीक लखनदेई नदी में डूब गया था. इस दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी. जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान ने 4 लाख रुपए का चेक पिंकी कुमारी को दिया था. लेकिन आज तक उस चेक की राशि पिंकी कुमारी के खाते में ट्रान्सफर नहीं हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP