सीतामढ़ी: पूरे देश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश के चौक-चौराहों पर भी जमकर होली खेली जा रही है. लोग रंगों में सराबोर होकर एक-दूसरे को होली की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यालय से सटे परसौनी गांव के लोग पारंपरिक तरीके से होली मनाते हैं. एक दूसरे के घर जाकर भाईचारे का संदेश देते हैं.
रंग और गुलाल लगाकर देते हैं संदेश
परसौनी गांव निवासी नरेंद्र झा ने बताया कि गांव के लोग सोहागपुर तरीके से होली मनाते हैं. गांव के सभी लोग एक दूसरे के घर पर जाकर रंग और गुलाल लगाते हैं. जिससे लोगों में भाईचारा बना रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के लोग इसे होली पर्व के रूप में तो मनाते ही है, लेकिन घर-घर जाकर रंग और गुलाल लगाकर लोगों को संदेश देते है.
होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह
परसौनी गांव के लोग यह संदेश देते हैं कि हम सभी ग्रामवासी एक है और परसौनी गांव इसी कारण जिला मुख्यालय से सटे सभी गांव के लिए आदर्श माना जाता है. बता दें कि जिले में होली 2 दिनों में मनाया जाएगा. आज भी होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दे रहे हैं.