सीतामढ़ी: जिले के करोना संक्रमित 45 वर्षीय कैंसर रोगी की इलाज के दौरान एनएमसीएच में मौत हो गई है. बोखरा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 28 अप्रैल को एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को आइसोलेट कर दिया था.
कैंसर पीड़ित ने हार दी जिंदगी की जंग
इनमें 45 वर्षीय एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित थे उन्हें इलाज के लिए उनके परिवार के सदस्य मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल लेकर गए थे. वहां से लौटने के बाद सभी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे, जिसमें 1 महिला सदस्य भी शामिल है. कैंसर और कोरोना पॉजिटिव मरीज को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया था. 30 अप्रैल को उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. लेकिन शनिवार को कैंसर पीड़ित ने जिंदगी की जंग हार दी. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है.
जिले में डर का माहौल
28 अप्रैल को सभी 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया था. जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर चारों पॉजिटिव लोगों से संबंधित गांव की सीमा को सील कर दिया गया है. 3 किलोमीटर के क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उस क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य तीन क्षेत्रों में जहां कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कैंसर और कोरोना पॉजिटिव की मौत से जिला वासियों में डर का माहौल है.