सीतामढ़ी: लॉक डाउन के बाद से जिले के अन्य प्रदेशों में काम करने वाले श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद केंद्र सरकार के आदेश के बाद अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
डीएम के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने दर्जनों बसों को श्रमिकों को लाने के लिए जब्त कर लिया है. वहीं इन बसों से अब तक 350 के करीब श्रमिकों को लाया भी गया है. लेकिन बस चालकों ने परिवहन अधिकारी पर खाना नहीं देने का आरोप लगाया है.
रहने की नहीं है व्यवस्था
बस चालकों का आरोप है कि परिवहन विभाग ने उनकी बस को तो जब्त कर ही लिया है. लेकिन ना उन्हें खाना दिया जा रहा है और ना ही कोई रहने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. दानापुर से लेकर गोपालगढ़ तक बस से श्रमिकों को लाया गया है.
चालकों को दिया जाएगा खाना
परिवहन विभाग के एमभीआई एसएन मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जानकारी उनको नहीं है. अगर ऐसी बात है तो परिवहन चालकों को शीघ्र ही खाना सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. एसएन मिश्रा ने कहा कि विपदा की घड़ी में जब लोग अपने घरों में बंद हैं, तब भी परिवहन चालकों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. यह सराहनीय कार्य है.