सीतामढ़ी: बुधवार को बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) हुआ है. 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी (Sitmarhi) जिले के दो प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने दो प्रखंडों के सभी बूथों का जायजा लिया है.
इसे भी पढ़ें : बगहा: 18 पंचायतों में मतदान जारी, विधायक राम सिंह ने वोट देने के बाद कहा- 'चुनेंगे सशक्त और विकासशील सरकार'
छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बेलसंड प्रखंड और मेजरगंज प्रखंड में मतदान जारी है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वोटिंग को लेकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. महिला और पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. पंचायत में सरकार बनाने को लेकर चल रहे छठे चरण के मतदान में जिले के बेलसंड प्रखंड में 126 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जबकि मेजरगंज में 125 मतदान केंद्र बनाए गए.
जिले के मेजरगंज और बेलसंड प्रखंड के बूथों का एसपी हर किशोर राय (SP Har Kishore Rai) ने जायजा लिया. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदान केंद्रों से 150 गज की दूरी पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. मतदान केंद्रों के आसपास लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. बेलसंड और मेजरगंज प्रखंड में बुधवार को हो रहे मतदान में 2054 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा. सुरक्षा को लेकर लगातार बाइक से सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) जारी है. 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 8.05% मतदान हुआ था. 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोग गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है.
ये भी पढ़ें : राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से नहीं मिल रही मुकम्मल जानकारी, मतदान अपडेट भी लेट