सीतामढ़ी: शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक तरफ जहां देशभर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. छात्र-छात्राओं को विद्यालय में उनके पद चिह्नों पर चलने की सीख दी गई और शिक्षकों का सम्मान किया गया, वहीं दूसरी और सीतामढ़ी में स्कूल में अश्लील डांस का आयोजन किया गया. विद्यालय में शिक्षक की मौजूदगी में जमकर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने डांस किया.
ये भी पढ़ें: मंदिर में भोजपुरी गाने पर डांस : छपरा में लड़कियों ने मंदिर परिसर में बनाया रील्स, मचा बवाल
शिक्षक दिवस पर अश्लील डांस: सोशल मीडियो पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वह जिले के बथनाहा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय यमुना बराही का बताया जा रहा है. जहां शिक्षक और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में जमकर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. करीब 3 घंटे तक विद्यालय में अश्लील गानों पर ठुमके लगते रहे.
डीईओ ने दिए जांच के आदेश: अब जब सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल होने लगा है, तब स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया है. प्राचार्य और शिक्षक के लिए जवाब देते नहीं बन रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी.
स्कूल के शिक्षक ने क्या कहा?: वहीं, मामले को लेकर पूछे जाने पर राजकीय मध्य विद्यालय यमुना बराही के शिक्षक महेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है लेकिन मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बुधवार को विद्यालय में आए थे और उन्होंने इसकी जांच की है.
"मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन विद्यालय के कुछ बच्चों ने बताया है कि मंगलवार को विद्यालय में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आए थे. वह अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे"- महेश कुमार सिंह, शिक्षक