सीतामढ़ी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में महिला संगठनों की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किया. इस मौके पर मोहन साह चौक से हॉस्पिटल रोड तक पद यात्रा निकालकर लोगों को महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया गया.
निकाली गई जागरुकता रैली
जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन वैदेही क्लब सीतामढ़ी और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त सौजन्य से किया गया था. जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उसके बाद प्रभात फेरी निकालकर हॉस्पिटल रोड स्थित फ्रंट एज स्कूल के प्रांगण में दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, मौके पर जिला अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
'महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना जरूरी'
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन सहित अन्य जानकारियों के संबंध में लोगों में जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है. आज समाज में लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं. कार्य चाहे सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ हो या पढ़ाई का क्षेत्र हर क्षेत्रों में महिलाएं आगे हैं. हम सभी की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना बराबर की जवाबदेही है.