सीतामढ़ी: बिहार के मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य कैसा है, राजनीति गलियारे में इस पर खूब चर्चा हो रही है. भाजपा अक्सर नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हमलावर रही है. उन्हें मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री भी कहा. अब लोजपा रामविलास के पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को बीमार बनाने की गंभीर साजिश के आरोप लगाये हैं. पूर्व सांसद अरुण कुमार का बयान चर्चा में है. जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने पूर्व सांसद अरुण कुमार के बयान पर चुटकी लेते हुए गंभीर आरोप लगाये.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar ने खुद को कहा 'फालतू मुख्यमंत्री'! फिर हंसी नहीं रोक पाए लोग
"नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उनपर उम्र का असर हो गया है. पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं. बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं. जनता ने जो काम करने के लिए दिया है वो तो कर नहीं रहे हैं. बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पदयात्रा
नीतीश कुमार कर क्या रहे हैंः प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना. नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है. उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है. मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं. क्या यही नीतीश कुमार का काम है. नीतीश कुमार क्या साइंटिस्ट हैं या मनोवैज्ञानिक हैं.
क्या कहा था अरुण कुमार नेः पूर्व सांसद अरुण कुमार निजी कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान वह हाजीपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है. उनकी मेमोरी खत्म हो गयी है. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर नीतीश कुमार के खाना में टैबलेट मिलाकर खिलाने का आरोप लगाया. कहा, इसी टैबलेट का असर है कि मुख्यमंत्री की मेमोरी लॉस हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः 9 Years Of Modi Govt: मेमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश, सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश मुक्त बिहार बनाना जरूरी'
इसे भी पढ़ेंः Patna News: गजनी की तरह नीतीश का शॉर्ट टाइम मेमोरी लॉस, बोले सम्राट- 'अब उन्हें कुछ याद नहीं'
इसे भी पढ़ेंः Samrat Choudhary का CM नीतीश पर हमला, 'मेडिकल तौर पर अनफिट आदमी सदन के अंदर नहीं जा सकता'