सीतामढ़ी: डुमरा प्रखंड (Dumra Block) के भासर मंछहा गांव के लोगों को इलाज कराने को लेकर काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. यहां के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health System) की स्थिति जर्जर है. हजारों की संख्या में घनी आबादी होने के बावजूद लोगों को इलाज करवाने को लेकर 4 किलोमीटर दूर डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सीतामढ़ी सदर अस्पताल जाना पड़ता है. इसे लेकर जब भाजपा के नगर विधायक मिथिलेश प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ये है गया के रानीगंज का स्वास्थ्य केंद्र, थोड़ी सी बारिश के बाद क्या हाल हो गया..
इलाज के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई लेकिन स्वास्थ्य कर्मी समय से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं. नगर विधायक मिथिलेश प्रसाद के पूर्वजों ने आसपास के गांव के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े, इसको लेकर 1968 में 1 एकड़ जमीन सरकार को देकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया था. निर्माण के बाद कुछ वर्षों तक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती तो रही लेकिन बात के बरसों में आस पड़ोस के ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- खंडहर बन चुका है मोतीहारी का APHC, दरवाजे और खिड़कियां गायब, चिकित्सक भी नहीं आते
यह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र आसपास के 5 गांव के इलाज करवाने का जरिया है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जर्जर होने के कारण लोगों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है. नगर विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मरम्मत करवाकर सुचारू रूप से इसे चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Hospital Condition: अस्पताल में भूसा, OT में चारा, इसीलिए दिया था सुशासन का नारा ?
"इसको लेकर हमने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलकर एक पत्र भी दिया है. मंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि जल्द से जल्द अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मरम्मत करवाया जाएगा. हमारे ही पूर्वजों ने स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर सरकार को ये जमीन दी थी ताकि लोगों को इलाज कराने में सहूलियत हो."- मिथिलेश प्रसाद, नगर विधायक
यह भी पढ़ें- 60 लाख खर्च कर 30 साल पहले बनाया अस्पताल, अब बन गया तबेला