सीतामढ़ी: जिले में एक पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. मामले को चार महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. पिता का कहना है कि आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं की जा सकी है.
मामला, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का है. 11 अप्रैल को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, बच्ची के शव की बरामदगी के बाद उसकी मांग में सिंदूर पाया गया था. ऐसे में पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कब गिरफ्तार होंगे आरोपी
बेबस पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए डीएसपी के पास भी जा चुका है. लेकिन डीएसपी मुंह फेरकर चलते बने. कोरोना काल में हुई इस वारदात के बाद जहां इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, कोरोना काल की आड़ में ही पुलिस ने उचित कदम नहीं उठाया. शायद यही वजह है कि आज एक मासूम के हत्यारे आजाद घूम रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.