सीतामढ़ी: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासियों का आना जारी है. इसी क्रम में अलग-अलग जगहों से 7 ट्रेनें सीतामढ़ी पहुंची. जिनमें कालका से चलकर वाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा को जाने वाली ट्रेन से 26 अप्रवासी श्रमिक पहुंचे. ट्रेन संख्या 07086 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से चलकर वाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा को जाने वाली ट्रेन से 126 श्रमिक उतरे. वहीं, ट्रेन संख्या 09387 जो गुजरात से चलकर वाया सीतामढ़ी होते हुए मधुबनी को जाने वाली ट्रेन से 97 अप्रवासी श्रमिक पहुंचे हैं. इसके अलावा ट्रेन संख्या 09563 उदना से वाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 426 अप्रवासी श्रमिक लौटे हैं.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-train-arrival-7206769_28052020191336_2805f_1590673416_958.jpg)
उपरोक्त सभी ट्रेनों के आगमन के अलावा अगली दो ट्रेनें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेंगी. वहीं, तीसरी ट्रेन डीओए से चलकर सीतामढ़ी को आएगी. इन तीनों ट्रेनों से करीब 3500 अप्रवासी श्रमिक पहुंचेंगे. इसके अलावा तीन अलग-अलग राज्यों से आने वाली अन्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन देर रात पहुंचने की संभावना है. इन तीनों ट्रेनों में सवार अप्रवासी श्रमिकों की संख्या के संबंध में अभी रेल कर्मियों को सूचना नहीं मिल पाई है. ट्रेन से उतरे सभी प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए उन्हें मास्क, पानी की बोतल और खाने का पैकेट दिया गया.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-train-arrival-7206769_28052020191336_2805f_1590673416_1046.jpg)
इसके बाद उनके सामानों को सेनेटाइज कर बसों के द्वारा उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. जहां सभी अप्रवासी श्रमिक 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन के संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को अलग-अलग राज्यों से 10 श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन होना है. जिसमें 4 ट्रेनों का आगमन हो चुका है. तीन ट्रेनों का आगमन रात्रि 10:00 बजे तक होगा. इसके अलावा तीन अन्य ट्रेनों के देर रात तक पहुंचने की संभावना है.