सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में 60 वर्षीय वृद्ध की गला रेतकर हत्या (60 Year Old Man Strangled to Death) कर दी. घटना जिले के नानपुर थाना के कोइली पंचायत के वार्ड नंबर 14 की है. जहां क्षेत्र के कनुजिया गाछी के समीप 60 वर्षीयवृद्ध की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं लाश मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें- वैशाली में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
गला रेतकर वृद्ध की हत्या: बरामद शव की पहचान कोइली गांव निवासी 60 वर्षीय रमेश मिश्र, पिता विंदेश्वर मिश्र के रूप में की गई है. शव देख कर लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की हत्यारे ने निर्ममतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने नानपुर थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद कुमार, थानाअध्यक्ष राकेश रंजन, सनी सूर्य नारायण पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन करते हुए शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. साथ ही घटना में संलिप्त लोगों की पहचान के लिए खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया. लेकिन कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस गरीब वृद्ध की हत्या बदमाशों ने क्यों किया. वृद्ध अकेले झोपड़ी नुमा घर में रहकर जीवन व्यतीत कर रहा था. वृद्ध के दो पुत्र हैं और दोनों बाहर रहकर पढ़ाई करता है.
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत: दूसरी घटना में सुरसंड स्थानीय रामबाग के समीप एनएच 227 पर गुरुवार को टेंपो और बाइक की टक्कर में ऑटो सवार व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक अमलेश राय (46 वर्ष) परिहार थाना क्षेत्र के तेलिया पिपरा गांव निवासी सत्येंद्र राय का पुत्र था. वर्तमान में विगत कई वर्षों से वह सपरिवार नगर के वार्ड संख्या दो में स्थित अपने निजी आवास में रह रहा था. जबकि जख्मी बाइक सवार की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत जाउख गांव निवासी रामजी खतवे के पुत्र जयराम खतवे के रूप में हुई है. इलाज कराने के बाद होश आते ही बाइक चालक फरार हो गया.