ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 3 विधानसभा सीटों के लिए 6 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, NDA उम्मीदवारों ने किया जीत का दावा

सीतामढ़ी, बेलसंड और रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. इस मौके पर जेडीयू के नेताओं ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है.

6 candidates filled form for 3 assembly seats in Sitamarhi
6 candidates filled form for 3 assembly seats in Sitamarhi
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 6:14 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के 3 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. इसके लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. सोमवार को बेलसंड विधानसभा सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान और निर्दलीय प्रत्याशी लालबाबू साह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर दोनों प्रत्याशी ने ही जीत का दावा किया.

जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेलसंड कोठी चौक स्थित गुरुशरण उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक आम सभा को संबोधित किया. वहीं, सुनीता सिंह के पति और जेडीयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता सिंह चौहान दो बार बेलसंड विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुकी है. यह तीसरी बार है जब वो चुनावी मैदान में उतरेगी. इस बार के चुनाव में जिले के सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की अपार बहुमत से जीत होगी.

6 candidates filled form for 3 assembly seats in Sitamarhi6 candidates filled form for 3 assembly seats in Sitamarhi
बिहार निर्वाचन 2020

रुन्नीसैदपुर सीट के लिए 3 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
इसके अलावा रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. हालांकि इसी सीट के लिए दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा है. वहीं, डुमरा अनुमंडल कार्यालय में सीतामढ़ी विधानसभा सीट के लिए आरजेडी प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

पेश है रिपोर्ट

विकास के मुद्दे पर जनता करेगी वोट
बता दें कि इन तीनों विधानसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा. वहीं, इस नामांकन के मौके पर जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि इस बार जिले के 8 विधानसभा सीटों में 4 सीट पर जेडीयू और 4 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में मतदाता विकास के मुद्दे पर वोट करेगी. इसलिए जिले के सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.

सीतामढ़ी: जिले के 3 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. इसके लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. सोमवार को बेलसंड विधानसभा सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान और निर्दलीय प्रत्याशी लालबाबू साह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर दोनों प्रत्याशी ने ही जीत का दावा किया.

जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेलसंड कोठी चौक स्थित गुरुशरण उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक आम सभा को संबोधित किया. वहीं, सुनीता सिंह के पति और जेडीयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता सिंह चौहान दो बार बेलसंड विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुकी है. यह तीसरी बार है जब वो चुनावी मैदान में उतरेगी. इस बार के चुनाव में जिले के सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की अपार बहुमत से जीत होगी.

6 candidates filled form for 3 assembly seats in Sitamarhi6 candidates filled form for 3 assembly seats in Sitamarhi
बिहार निर्वाचन 2020

रुन्नीसैदपुर सीट के लिए 3 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
इसके अलावा रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. हालांकि इसी सीट के लिए दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा है. वहीं, डुमरा अनुमंडल कार्यालय में सीतामढ़ी विधानसभा सीट के लिए आरजेडी प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

पेश है रिपोर्ट

विकास के मुद्दे पर जनता करेगी वोट
बता दें कि इन तीनों विधानसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा. वहीं, इस नामांकन के मौके पर जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि इस बार जिले के 8 विधानसभा सीटों में 4 सीट पर जेडीयू और 4 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में मतदाता विकास के मुद्दे पर वोट करेगी. इसलिए जिले के सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.

Last Updated : Oct 13, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.