ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: NH-77 पर पिकअप और ऑटो की भीषण टक्कर, 5 की मौत - सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर हाईवे पर दुर्घटना

पुलिस के अनुसार अहले सुबह कुहासे की वजह से ये हादसा हुआ है. सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण पिकअप वैन चालक सामने से आ रहे ऑटो को नहीं देख पाया और पिकअप वैन उससे टकरा गई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 3:23 PM IST

‌सीतामढ़ीः जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे पर अहले सुबह पिकअप वैन और ऑटो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया.

sitamarhi
टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए

सड़क पर परिचालन ठप
एनएच-77 पर हुई इस घटना से आक्रोशित लोग सड़क जामकर जमकर बवाल काट रहे हैं. घटना की सूचना पाकर महिंदवारा और रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम समाप्त कराने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है. लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं. जाम की वजह से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है. मुख्यालय डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र भी मौके पर पहुंचे हैं.

sitamarhi
हादसे के बाद सड़क पर बिखरे शव

घटना में 5 की मौत
मृतकों में भूलेंद्र झा(32), उनकी पत्नी कविता देवी(28), रवि झा(25), महेश कुमार महतो(15) और मीरा देवी(50) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर के औराई के बसंतपुर गांव के रहने वाले थे, जो कि औराई जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से ऑटो की टक्कर हो गई.

sitamarhi
घटना के बाद सड़क जाम करते लोग

कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना
पुलिस के अनुसार अहले सुबह कुहासे की वजह से ये हादसा हुआ है. सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण पिकअप वैन चालक सामने से आ रहे ऑटो को नहीं देख पाया और पिकअप वैन उससे टकरा गई. दोनों वाहनों की गति तेज होने की वजह से ऑटो पर सवार लोग दूर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया.

भीषण सड़क हादसा

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामसूरत राय
हादसे की सूचना मिलने पर औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय भी मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.

‌सीतामढ़ीः जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे पर अहले सुबह पिकअप वैन और ऑटो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया.

sitamarhi
टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए

सड़क पर परिचालन ठप
एनएच-77 पर हुई इस घटना से आक्रोशित लोग सड़क जामकर जमकर बवाल काट रहे हैं. घटना की सूचना पाकर महिंदवारा और रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम समाप्त कराने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है. लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं. जाम की वजह से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है. मुख्यालय डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र भी मौके पर पहुंचे हैं.

sitamarhi
हादसे के बाद सड़क पर बिखरे शव

घटना में 5 की मौत
मृतकों में भूलेंद्र झा(32), उनकी पत्नी कविता देवी(28), रवि झा(25), महेश कुमार महतो(15) और मीरा देवी(50) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर के औराई के बसंतपुर गांव के रहने वाले थे, जो कि औराई जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से ऑटो की टक्कर हो गई.

sitamarhi
घटना के बाद सड़क जाम करते लोग

कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना
पुलिस के अनुसार अहले सुबह कुहासे की वजह से ये हादसा हुआ है. सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण पिकअप वैन चालक सामने से आ रहे ऑटो को नहीं देख पाया और पिकअप वैन उससे टकरा गई. दोनों वाहनों की गति तेज होने की वजह से ऑटो पर सवार लोग दूर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया.

भीषण सड़क हादसा

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामसूरत राय
हादसे की सूचना मिलने पर औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय भी मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.

Intro: घने कोहरे के कारण वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत आक्रोशित लोगों ने एनएच 77 को किया जाम।Body:पूरे प्रदेश में कोहरे व शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। घने कोहरे के कारण जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरलहिया बगही मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप और ऑटो की सीधी टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी मीरा देवी 50 वर्ष और कविता देवी 28 वर्ष की तबीयत खराब थी दोनों को इलाज के लिए परिजन ऑटो से मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रही पिकअप और और ऑटो में सीधी टक्कर हुई। और इस घटना में महेश कुमार महतो 15 साल, रवि झा 25, वर्ष बुलेंदर झा 32 वर्ष, मीरा देवी और कविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। जाम हटाने के लिए मुख्यालय डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र महिंद्रबारा, रुनीसैदपुर थाना और औराई थाना के पुलिस बल पहुंचे लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन लोग एनएच 78 को जाम कर मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं। जाम के कारण मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग पर यातायात घंटों से बाधित है। वहीं प्रशासन का बताना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि भुगतान की जाएगी। जाम हटाने के लिए औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय भी पहल कर रहे हैं लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में अभी सफलता नहीं मिल पाई है।
बाइट 1. रामसूरत राय। पूर्व विधायक औराई।
विजुअल 2,3,4,5,6,7,8,9,10Conclusion:एनएच 77 को जाम कर रहे लोगों की शिकायत है कि आए दिन इस मुख्य सड़क पर इस तरह की घटना होती रहती है लेकिन इसके रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।
Last Updated : Dec 25, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.