सीतामढ़ीः जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे पर अहले सुबह पिकअप वैन और ऑटो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया.
सड़क पर परिचालन ठप
एनएच-77 पर हुई इस घटना से आक्रोशित लोग सड़क जामकर जमकर बवाल काट रहे हैं. घटना की सूचना पाकर महिंदवारा और रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम समाप्त कराने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है. लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं. जाम की वजह से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है. मुख्यालय डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र भी मौके पर पहुंचे हैं.
घटना में 5 की मौत
मृतकों में भूलेंद्र झा(32), उनकी पत्नी कविता देवी(28), रवि झा(25), महेश कुमार महतो(15) और मीरा देवी(50) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर के औराई के बसंतपुर गांव के रहने वाले थे, जो कि औराई जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से ऑटो की टक्कर हो गई.
कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना
पुलिस के अनुसार अहले सुबह कुहासे की वजह से ये हादसा हुआ है. सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण पिकअप वैन चालक सामने से आ रहे ऑटो को नहीं देख पाया और पिकअप वैन उससे टकरा गई. दोनों वाहनों की गति तेज होने की वजह से ऑटो पर सवार लोग दूर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामसूरत राय
हादसे की सूचना मिलने पर औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय भी मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.