ETV Bharat / state

डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर की 40 लाख की लूटपाट, 5 साल के बच्चे को भी गन पॉइंट पर रखा - डकैतों ने व्यवसायी के घर पर धावा बोला

सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाके में व्यवसाई के घर में डकैती हुई है. मेजरगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. वहीं जाते-जाते बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बमबाजी भी की. पढ़िये पूरी खबर.

सीतामढ़ी में बंदूक की नोक पर लूट
बंदूक की नोक पर लूट
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:41 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत नेपाल की सीमा पर इन दिनों डकैतौं का तांडव जारी है. अपराधी लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में डकैती की घटना (Robbery Incident In Sitamarhi) को अंजाम देकर नेपाल में घुस जाते हैं. ताजा मामला जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाल बॉर्डर के पास बसबिट्टा बाजार का है. जहां बुधवार की देर रात डकैतों ने व्यवसायी के घर पर धावा बोला और 40 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली.

ये भी पढे़ं-नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

व्यवसायी के घर में डकैती: मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा बाजार में व्यवसायी के घर में डकैतों ने धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नेपाल बॉर्डर की ओर फरार हो गये. वहीं जाते-जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन बम विस्फोट भी किया है. गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.

बच्चे को बंदूक की नोक पर रखकर लूटपाट: जानकारी के अनुसार बसबिट्टा बाजार निवासी पुनीत लाल दास के के घर में दर्जनों की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाशों ने पांच साल के बच्चे को बंदूक के नोक पर रखकर करीब 2 घंटे तक जमकर लूटपाट की. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सभी डकैत हथियार से लैस थे. सभी डकैत डेढ़ बजे के करीब घर के मेन गेट को फांद कर अंदर प्रवेश किया और करीब चार बजे के आसपास सभी घटनास्थल से फरार हो गए.

दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने फेका बम:डकैतों ने जाते-जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन बम पटकते हुए नेपाल के रास्ते फरार हो गए. इधर घटना की सूचना पर सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय और मेजरगंज थाना पुलिस और एसएसबी की टीम पहुंचकर जांच शुरू कर दी. एसएसबी बैरगनिया से स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया. स्क्वायर डॉग घटनास्थल से नेपाल बॉर्डर पर जाकर रुक गया. जिससे यह प्रतीत होता है कि सभी हथियारबंद डकैत घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल की ओर फरार हो गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सीमा के निकट भी बम विस्फोट के निशान दिखे है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उक्त घटना के संबंध में राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिले में इस तरह के मामले लगातार आ रहे हैं. तमाम दावों के बाद भी पुलिस इस पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत नेपाल की सीमा पर इन दिनों डकैतौं का तांडव जारी है. अपराधी लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में डकैती की घटना (Robbery Incident In Sitamarhi) को अंजाम देकर नेपाल में घुस जाते हैं. ताजा मामला जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाल बॉर्डर के पास बसबिट्टा बाजार का है. जहां बुधवार की देर रात डकैतों ने व्यवसायी के घर पर धावा बोला और 40 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली.

ये भी पढे़ं-नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

व्यवसायी के घर में डकैती: मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा बाजार में व्यवसायी के घर में डकैतों ने धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नेपाल बॉर्डर की ओर फरार हो गये. वहीं जाते-जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन बम विस्फोट भी किया है. गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.

बच्चे को बंदूक की नोक पर रखकर लूटपाट: जानकारी के अनुसार बसबिट्टा बाजार निवासी पुनीत लाल दास के के घर में दर्जनों की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाशों ने पांच साल के बच्चे को बंदूक के नोक पर रखकर करीब 2 घंटे तक जमकर लूटपाट की. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सभी डकैत हथियार से लैस थे. सभी डकैत डेढ़ बजे के करीब घर के मेन गेट को फांद कर अंदर प्रवेश किया और करीब चार बजे के आसपास सभी घटनास्थल से फरार हो गए.

दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने फेका बम:डकैतों ने जाते-जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन बम पटकते हुए नेपाल के रास्ते फरार हो गए. इधर घटना की सूचना पर सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय और मेजरगंज थाना पुलिस और एसएसबी की टीम पहुंचकर जांच शुरू कर दी. एसएसबी बैरगनिया से स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया. स्क्वायर डॉग घटनास्थल से नेपाल बॉर्डर पर जाकर रुक गया. जिससे यह प्रतीत होता है कि सभी हथियारबंद डकैत घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल की ओर फरार हो गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सीमा के निकट भी बम विस्फोट के निशान दिखे है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उक्त घटना के संबंध में राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिले में इस तरह के मामले लगातार आ रहे हैं. तमाम दावों के बाद भी पुलिस इस पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.