सीतामढ़ी: कोरोना वायरस की आशंका को लेकर विदेश सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है. डुमरा प्रखंड के 303 लोगों को जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है. 50 लोगों को आइसोलेटेड कर दिया गया है, जबकि बाकी अन्य लोग गांव से फरार हैं. सभी की तलाश की जा रही है.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने विदेश सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को चिन्हित किया. डॉक्टर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में लाकर रख रहे हैं. कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि डुमरा प्रखंड में तकरीबन 303 लोगों को चिन्हित किया गया है. जो विदेश सहित भारत के अन्य प्रदेशों से सीतामढ़ी जिले में पहुंचे हैं. डीएम के निर्देश पर कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है.
वहीं, डॉ. एसके झा ने बताया की कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी अगर फर्स्ट या सेकंड स्टेज में हो जाती है तो इलाज संभव है और कोरोना से ग्रसित लोग आइसोलेशन वार्ड में रहेंगे तो इसका वायरस अन्य लोगों मे नहीं फैलेगा.