ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बेलसंड प्रखंड में मिले कोरोना वायरस के 18 नए मरीज, कई पुलिसकर्मी संक्रमित - सीतामढ़ी सदर अस्पताल

बेलसंड प्रखंड में कोरोना वायरस के 18 नए मरीज मिले है. साथ ही कई पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेलसंड अनुमंडल में 60, पुपरी अनुमंडल में 100 और डुमरा अनुमंडल में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तैयार किया गया है.

सीतामढ़ी: बेलसंड प्रखंड में मिले कोरोना वायरस के 18 नए मरीज, कई पुलिसकर्मी संक्रमित
सीतामढ़ी: बेलसंड प्रखंड में मिले कोरोना वायरस के 18 नए मरीज, कई पुलिसकर्मी संक्रमित
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:15 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियों को जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है.

अब तक जिले में 600 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए सदर अस्पताल के बाद अब सभी प्रखंड अस्पतालों में जांच शुरू कर दिया गया है. 1 सप्ताह के अंदर बेलसंड अनुमंडल अस्पताल में 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद से स्थानीय प्रशासन ने उस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जंहा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

18 पॉजिटिव मरीज में 10 पुलिसकर्मी शामिल
बेलसंड प्रखंड में अब तक मिले 18 पॉजिटिव लोगों में 10 बेलसंड थाने के पुलिसकर्मी शामिल है, जिसमें 4 महिला पुलिसकर्मी, 3 पदाधिकारी, 1 सैफ जवान, 2 अन्य पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले है. इसके अलावे प्रखंड कार्यालय का 1 कर्मी के साथ चंदौली, मधकौल, भटौलिया, बेलसंड, भंडारी और सिरसिया गांव के पॉजिटिव मरीज शामिल है. इन सभी जगहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क सूची में शामिल लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि जिले में अब तक कुल 639 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसमें 324 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर को लौट चुके हैं. वहीं, अभी जिले में 312 एक्टिव केस है. 30 जुलाई को 49 नए मामले पाए गए. नोडल पदाधिकारी को कोविड डॉ. आरके यादव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. इसे रोकने के लिए हमें नियमित रूप से मास्क का उपयोग, हाथों की साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना बेहद ही जरूरी है. अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो कोरोना संक्रमण से बच पाना बेहद मुश्किल होगा.

कई जगहों पर कोविड हेल्थ सेंटर तैयार
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश पर बेलसंड अनुमंडल में 60, पुपरी अनुमंडल में 100 और डुमरा अनुमंडल में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तैयार किया गया है .ताकि कोरोना पॉजिटिव लोगों को वहां भर्ती कर बेहतर चिकित्सा सेवा दी जा सके.

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियों को जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है.

अब तक जिले में 600 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए सदर अस्पताल के बाद अब सभी प्रखंड अस्पतालों में जांच शुरू कर दिया गया है. 1 सप्ताह के अंदर बेलसंड अनुमंडल अस्पताल में 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद से स्थानीय प्रशासन ने उस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जंहा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

18 पॉजिटिव मरीज में 10 पुलिसकर्मी शामिल
बेलसंड प्रखंड में अब तक मिले 18 पॉजिटिव लोगों में 10 बेलसंड थाने के पुलिसकर्मी शामिल है, जिसमें 4 महिला पुलिसकर्मी, 3 पदाधिकारी, 1 सैफ जवान, 2 अन्य पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले है. इसके अलावे प्रखंड कार्यालय का 1 कर्मी के साथ चंदौली, मधकौल, भटौलिया, बेलसंड, भंडारी और सिरसिया गांव के पॉजिटिव मरीज शामिल है. इन सभी जगहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क सूची में शामिल लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि जिले में अब तक कुल 639 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसमें 324 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर को लौट चुके हैं. वहीं, अभी जिले में 312 एक्टिव केस है. 30 जुलाई को 49 नए मामले पाए गए. नोडल पदाधिकारी को कोविड डॉ. आरके यादव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. इसे रोकने के लिए हमें नियमित रूप से मास्क का उपयोग, हाथों की साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना बेहद ही जरूरी है. अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो कोरोना संक्रमण से बच पाना बेहद मुश्किल होगा.

कई जगहों पर कोविड हेल्थ सेंटर तैयार
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश पर बेलसंड अनुमंडल में 60, पुपरी अनुमंडल में 100 और डुमरा अनुमंडल में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तैयार किया गया है .ताकि कोरोना पॉजिटिव लोगों को वहां भर्ती कर बेहतर चिकित्सा सेवा दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.