शेखपुरा: जिले के चेवाड़ा प्रखंड के भुसड़ी गांव में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक खेत जाने के क्रम में अहर से पानी में गिर गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के पिता प्रकाश यादव ने बताया कि उसका पुत्र नीतू कुमार सोमवार की सुबह खेत देखने के लिए अहर से जा रहा था. इसी दौरान पैर फिसल गया और वह आहार के गड्ढे में गिर गया. इस घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर शव को बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरजेडी ने दिया हर संभव मददका भरोसा
रक्षाबंधन के ही दिन घर के चिराग बुझने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही राजद नेता ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.