शेखपुरा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी लगातार विरोध कर रहे हैं. शनिवार को सदर प्रखंड के देवले गांव में ग्रामीणों ने शेखोपुर सराय मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी की. इसके कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि लोदीपुर पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसकी मांग करने पर सीओ ने कहा कि इसके लिए स्थानीय मुखिया को 9 लाख रुपए दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की व्यवस्था मुखिया को ही करनी है. वहीं, पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि कंचन पासवान ने कहा कि अभी तक ग्रामीणों के बीच मास्क, साबुन वितरण करने के लिए फंड भी नहीं मिला है तो क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी के लिए खाने-पीने व्यवस्था कहां से करें? उन्होंने कहा कि मास्क और साबुन वितरण भी अपने निजी खर्च से किया है.
लोगों को दिया गया आश्वासन
इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह शेखपुरा-शेखोपुरसराय की मुख्य सड़क पर पेड़ रखकर बवाल काटा. वहीं, इसकी सूचना मिलते शेखपुरा बीडीओ मंजुल मनोहर ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों को जल्द ही सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए.
रसोइया ने खाना बनाने से किया इंकार
दरअसल, लोदीपुर पंचायत के देवले गांव में 14 दिन पूर्व क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया, जिसमें लगभग 40 प्रवासी रह रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने आदेश में मुखिया को सेंटर पर सभी प्रकार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. मुखिया द्वारा सेंटर पर सभी प्रकार की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन इस बीच विद्यालय के रसोइया ने खाना बनाने से इंकार कर दिया, जिसके कारण इस सेंटर पर खाना नहीं बन रहा था. वहीं, इसकी सूचना जब सीओ को दी गई तो उन्होंने भी कोई पहल नहीं की.
सीओ कर रहे मनमानी: मुखिया
वहीं, जिला प्रशासन ने मुखिया को रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने का निर्देश दिया था. इसी दरमियान 23 मई को 5 प्रवासी सूरत से देवले गांव पहुंचे थे, जिसके बाद मुखिया ने सीओ से बात कर प्रवासी को प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराने की बात कही, जिस पर सीओ रविशंकर पांडे ने भड़कते हुए कहा कि सभी के लिए हवाई जहाज भेजें क्या? सबको पैदल ही भेज दो. मुखिया ने सीओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.