शेखपुरा: जिले के शेखूपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल स्कूल के हेडमास्टर ने छात्राओं को स्कूल ड्रेस पहनकर विद्यालय आने को कहा. इसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित अभिभावकों ने हेडमास्टर साहब के स्कूल में तालाबंदी की धमकी दे डाली.
स्कूल ड्रेस पहनकर आने को कहने पर हंगामा: इसके बाद भयभीत हेडमास्टर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाई है. शिकायत के बाद ग्रामीणों को समझने के लिए शिक्षा विभाग की एक टीम विद्यालय पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय में ड्रेस पहन कर आना जरूरी है. पूरे मामले की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय भेजा गया है.
विशेष पक्ष के लोगों ने हेडमास्टर को दी धमकी: इस पूरे मामले का शिक्षक संघ ने भी विरोध किया है. साथ ही शिक्षक की सुरक्षा की मांग की है. विद्यालय में सरकारी योजना से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए पैसे का आवंटन कर दिया गया, लेकिन गांव की 30 से 35 की संख्या में एक समुदाय की छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आ रही हैं. बल्कि सभी विशेष धार्मिक पोशाक पहन कर विद्यालय आ रही हैं.
धर्म में आस्था जताते हुए ड्रेस कोड का विरोध: इसी पर विद्यालय के HM ने ड्रेस पहन कर स्कूल आने को कहा तो गांव के एक समुदाय के लोग स्कूल पहुंचकर HM के साथ बदसलूकी करने लगे. साथ ही धर्म में आस्था जताते हुए ड्रेस कोड का विरोध किया गया. आक्रोशितों ने कहा कि इसके विरोध में स्कूल में तालाबंदी कर दिया जाएगा.
DEO से लेकर DM से गुहार: अब स्कूल के हेडमास्टर ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए DEO से लेकर DM तक गुहार लगाई है. बता दें कि शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक ने पूरे बिहार के सभी विद्यालयों में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन कराए जाने का सख्त निर्देश दिया है. इसके बावजूद कुछ लोग विद्यालय में ड्रेस कोड का पालन नहीं कर मनमानी कर रहे हैं.
अधिकारी पहुंचे स्कूल: फिलहाल इस पूरे मामले पर प्रशासन की नजर है और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश प्रसाद भी स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा BEO रमेश प्रसाद के नेतृत्व में वहां अधिकारियों की टीम ग्रामीणों को समझने के लिए भेजी गई थी.
"फिलहाल पूरे मामले की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग अगला कदम उठाएगी. साथ ही HM को इस संबंध में जान माल की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना पुलिस से लिखित शिकायत करने को कहा गया है. पुलिस प्रशासन को भी इससे अवगत करा दिया गया है."- ओमप्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी
पढ़ें- Karnataka Hijab Row: जानें किस राज्य में क्या हैं नियम