ETV Bharat / state

शेखपुरा: पोलिंग एजेंट बनने पर दबंगों ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, नहीं देने पर गांव से किया बेदखल - शेखपुरा ताजा समाचार

जिले में लगभग एक साल पहले एक दंपति लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट बने थे. इसे लेकर गांव के कुछ दबंग विरोध करने लगे और साथ ही दंपति की जमीन पर कब्जा कर उन्हें गांव से निकाल दिया है. इसे लेकर दंपति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

two lakh rupees fine after becoming polling agents
दबंगों ने दंपति पर लगाया जुर्माना
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:07 AM IST

शेखपुरा: जिले के करंडे थाना के अंतर्गत लुटौत गांव में पोलिंग एजेंट बनने पर दबंगों ने एक दंपति के ऊपर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही दबंगों ने दंपति से मारपीट कर उसे गांव से बेदखल कर दिया है. इसे समस्या को लेकर दंपति पिछले एक साल से इंसाफ के लिए अधिकारी के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.


एक साल पहले बने थे पोलिंग एजेंट
इस मामले को लेकर पीड़ित दंपति रामदेव चौधरी और चिंता देवी ने बताया कि वे लोग एक साल पहले लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट बने थे. इसको लेकर गांव के ब्रह्मदेव महतो, अजय महतो, सुदामा महतो, बलराम महतो, जितेंद्र महतो आदि ने उनका विरोध किया. इसके साथ ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की थी.


जमीन पर किया गया कब्जा
महिला चिंता देवी ने बताया कि दबंगों ने उनके जमीन पर भी कब्जा कर लिया है. इसका विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए लगातार मारपीट कर रहे है. इसके कारण सापरिवार गांव से बाहर रह रहा हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र को शराब धंधेबाज में संलिप्त रहने का आरोप लगाकर पुलिस के सहयोग से जेल भेज दिया है.


जांच में जुटे एसपी
छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि खेत में बकरी चराने को लेकर अजय महतो के साथ विवाद हुई थी. इसे लेकर बेवजह उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि दंपति गांव में रहना चाहते हैं तो वे खुद पंचायती कराने में उनका सहयोग करेंगे. इस मामले को लेकर दंपति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं एसपी दयाशंकर ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद उक्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

शेखपुरा: जिले के करंडे थाना के अंतर्गत लुटौत गांव में पोलिंग एजेंट बनने पर दबंगों ने एक दंपति के ऊपर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही दबंगों ने दंपति से मारपीट कर उसे गांव से बेदखल कर दिया है. इसे समस्या को लेकर दंपति पिछले एक साल से इंसाफ के लिए अधिकारी के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.


एक साल पहले बने थे पोलिंग एजेंट
इस मामले को लेकर पीड़ित दंपति रामदेव चौधरी और चिंता देवी ने बताया कि वे लोग एक साल पहले लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट बने थे. इसको लेकर गांव के ब्रह्मदेव महतो, अजय महतो, सुदामा महतो, बलराम महतो, जितेंद्र महतो आदि ने उनका विरोध किया. इसके साथ ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की थी.


जमीन पर किया गया कब्जा
महिला चिंता देवी ने बताया कि दबंगों ने उनके जमीन पर भी कब्जा कर लिया है. इसका विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए लगातार मारपीट कर रहे है. इसके कारण सापरिवार गांव से बाहर रह रहा हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र को शराब धंधेबाज में संलिप्त रहने का आरोप लगाकर पुलिस के सहयोग से जेल भेज दिया है.


जांच में जुटे एसपी
छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि खेत में बकरी चराने को लेकर अजय महतो के साथ विवाद हुई थी. इसे लेकर बेवजह उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि दंपति गांव में रहना चाहते हैं तो वे खुद पंचायती कराने में उनका सहयोग करेंगे. इस मामले को लेकर दंपति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं एसपी दयाशंकर ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद उक्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.