शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिला मुख्यालय की सड़कों पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से करने के लिए चौक चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाऐंगे. इसको लेकर यातायात थाना शेखपुरा ने कार्य योजना तैयार कर ली है. यहां ट्रैफिक बल मिलते ही इसे क्रियान्वित करने का काम शुरू किया जाएगा.
यातायात थाना खुले 2 महीने हुए: जिले में यातायात थाना खुले 2 महीने से अधिक हो गया है. लेकिन लोगों को इसका फायदा अभी तक नहीं मिला है. शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर लगातार जाम की समस्या बनी हुई है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रहे हैं. फिलहाल यातायात पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
शेखपुरा सहित अन्य जगहों पर योजना की तैयारी: इस संबंध में यातायात थाना SHO प्रजेश दुबे ने बताया कि शेखपुरा ही नहीं बरबीघा में भी वाहनों के परिचालन को सुगम बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. इसमें सबसे पहले जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहा पर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने के साथ ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से चांदनी चौक, दल्लू चौक, गिरिहिंडा चौक तथा बुधौली चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे.
2 महीने में वसूला 1.86 लाख जुर्माना: थाना SHO ने बताया कि पिछले दो महीने में ही शेखपुरा के यातायात थाने द्वारा वाहनों की जांच में 1.86 लाख जुर्माना वसूलE गया है. फिलहाल जांच का दायरा बाइक तक की सीमित रखा गया है, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.
पुलिस बल बढ़ते ही तेज होगी जांच: SHO ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की मौत का सबसे अधिक खतरा होता है. ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दो महीने में एक दर्जन बार शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अभियान चलाए गए है, ताकि लोगों में जागरूकता आ सके. पुलिस बल बढ़ते ही जांच अभियान को तेज किया जाएगा.
यातायात थाने में मात्र पांच पुलिस पदस्थापित: 2 महीने पूर्व खुले शेखपुरा यातायात थाना में फिलहाल पांच जवान पदस्थापित है. इसके अलावा एक SHO और एक एएसआई पदस्थापित है. पुलिस जवान नहीं रहने की वजह से यातायात थाना को अपनी कार्रवाई संचालित करने में काफी परेशानी होती है.
"अतिरिक्त पुलिस जवान मिलते ही ट्रैफिक पोस्ट की कार्रवाई शुरू की जाएगी. चिन्हित स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट निर्माण कर जवानों की स्थाई तैनाती की जाएगी. वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा. साथ ही गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के वाहन को जप्त कर कड़ी कार्यवाही शुरू की जाएगी." - प्रजेश कुमार दुबे, SHO, यातायात थाना
इसे भी पढ़े- शेखपुरा: ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान हैं लोग, इस बार भी नहीं बन पाया चुनावी मुद्दा