शेखपुरा: जिले में कोरोना वायरस को हरा कर विजय प्राप्त करने वाले 3 और मरीजों को जखराज स्थान स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में विशेष समारोह आयोजित कर घर भेजा गया. इस दौरान प्रवासी नागरिकों को टी-शर्ट, गमछा, मास्क, सेनेटाइजर, गलव्स, प्रमाण पत्र आदि दिया गया. इसके साथ ही सभी प्रवासी नागरिकों को फलदार पौधे भी दिए गये.
सभी को किया गया सम्मानित
इस बाबत एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक कुल 10 व्यक्ति ने कोरोना की जंग में जीत हासिल किया है. वहीं, पीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कोविड केयर में कार्य कर रहे डॉ.हिना इकबाल, डॉ.अजय कुमार और डॉ.धनंजय कुमार ने सभी को सम्मानित किया.
मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में शेष संक्रमित प्रवासी जो आसोलेट हैं, उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही उन्होंने उन्हें जल्द स्वस्थ्य होने के लिए आवश्यक मेडिकल सुविधा सुलभ कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक प्रभाष पांडे सहित अन्य स्वास्थय कर्मी मौजूद रहे.