ETV Bharat / state

शेखपुरा में तेजस्वी बोले- 'NDA को महंगाई अब डायन नहीं महबूबा लगती है' - etv bharat

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर शेखपुरा में तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर हमला (Tejashwi Yadav attack on Bihar government) करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ही नहीं, बल्कि सर्कस भी है.ट

शेखपुरा में तेजस्वी यादव
शेखपुरा में तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 4:21 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav in Sheikhpura) ने जिले के इस्लामिया हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह (RJD MLC candidate Ajay Kumar Singh) के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ही नहीं, बल्कि सर्कस भी है. बिहार के सभी थानों से लेकर सरकारी दफ्तर तक लापरवाही हो रही है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं, सब हो चुका है चौपट

''एनडीए सरकार को महंगाई अब डायन नहीं, बल्कि महबूबा लगती है, क्योंकि पेट्रोल 100 के पार, गैस 1000 पार है, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. सरकार सिर्फ तोड़-मरोड़कर कुर्सी बचाने में लगी है. मुकेश सहनी को रिचार्ज कूपन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री

'MLC चुनाव में NDA को करें क्लीन बोल्ड': चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) को जनता का भरपूर समर्थन मिला. जिसका नतीजा यह निकला की एनडीए क्लीन बोल्ड हो गई. उसी तरह इस बार एमएलसी चुनाव में भी सहयोग करें, ताकि एनडीए क्लीन बोल्ड हो जाए. जनता ही जनप्रतिनिधियों की मालिक होती है.

'विधान परिषद में हमें विपक्ष की मान्यता नहीं': शेखपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विधान परिषद में हमें विपक्ष की मान्यता प्राप्त नहीं है. जब विपक्ष मजबूत हो जाता है तो सरकार काम करने पर मजबूर होती है. विपक्ष की मजबूती सरकार को चेतावनी देती है. हम चाहते हैं कि बिहार के विकास का हमें मौका मिले. पूरा विश्वास है कि देर-सबेर सही, लेकिन मौका जरूर मिलेगा.


'NDA सरकार से सभी हो चुके त्रस्त': चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय आरजेडी विधायक विजय सम्राट ने कहा कि एनडीए सरकार से जनता से लेकर जनप्रतिनिधि त्रस्त हो चुके हैं, इसलिए इस बार भी विधानसभा चुनाव की तरह शेखपुरा जिले से एनडीए प्रत्याशी का सूपड़ा साफ होना तय है. उन्होंने कहा कि एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को जनप्रतिनिधियों का अपार समर्थन मिल रहा है. वे भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.

'NDA का सूपड़ा होगा साफ': वहीं, आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता की भीड़ और जनप्रतिनिधियों के समर्थन से हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए का सूपड़ा साफ होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि हमें चुनाव में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाएं और हमें मजबूत करें. हम आपको मजबूत बनाएंगे. आपकी आवाज को बुलंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav in Sheikhpura) ने जिले के इस्लामिया हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह (RJD MLC candidate Ajay Kumar Singh) के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ही नहीं, बल्कि सर्कस भी है. बिहार के सभी थानों से लेकर सरकारी दफ्तर तक लापरवाही हो रही है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं, सब हो चुका है चौपट

''एनडीए सरकार को महंगाई अब डायन नहीं, बल्कि महबूबा लगती है, क्योंकि पेट्रोल 100 के पार, गैस 1000 पार है, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. सरकार सिर्फ तोड़-मरोड़कर कुर्सी बचाने में लगी है. मुकेश सहनी को रिचार्ज कूपन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री

'MLC चुनाव में NDA को करें क्लीन बोल्ड': चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) को जनता का भरपूर समर्थन मिला. जिसका नतीजा यह निकला की एनडीए क्लीन बोल्ड हो गई. उसी तरह इस बार एमएलसी चुनाव में भी सहयोग करें, ताकि एनडीए क्लीन बोल्ड हो जाए. जनता ही जनप्रतिनिधियों की मालिक होती है.

'विधान परिषद में हमें विपक्ष की मान्यता नहीं': शेखपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विधान परिषद में हमें विपक्ष की मान्यता प्राप्त नहीं है. जब विपक्ष मजबूत हो जाता है तो सरकार काम करने पर मजबूर होती है. विपक्ष की मजबूती सरकार को चेतावनी देती है. हम चाहते हैं कि बिहार के विकास का हमें मौका मिले. पूरा विश्वास है कि देर-सबेर सही, लेकिन मौका जरूर मिलेगा.


'NDA सरकार से सभी हो चुके त्रस्त': चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय आरजेडी विधायक विजय सम्राट ने कहा कि एनडीए सरकार से जनता से लेकर जनप्रतिनिधि त्रस्त हो चुके हैं, इसलिए इस बार भी विधानसभा चुनाव की तरह शेखपुरा जिले से एनडीए प्रत्याशी का सूपड़ा साफ होना तय है. उन्होंने कहा कि एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को जनप्रतिनिधियों का अपार समर्थन मिल रहा है. वे भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.

'NDA का सूपड़ा होगा साफ': वहीं, आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता की भीड़ और जनप्रतिनिधियों के समर्थन से हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए का सूपड़ा साफ होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि हमें चुनाव में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाएं और हमें मजबूत करें. हम आपको मजबूत बनाएंगे. आपकी आवाज को बुलंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.