शेखपुरा: जिले में सफाई कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 9 दिनों से साफ-सफाई कार्यों को ठप कर नगर परिषद के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे थे. वहीं मंगलवार की सुबह शेखपुरा पुलिस ने सफाई कर्मियों को प्रदर्शन स्थल से दौड़ा-दौड़कर लाठी डंडो से पीटा. इस दौरान कई कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए हैं.
वहीं नगर परिषद के मुख्य गेट पर लगे तम्बू और कुर्सियों को बीच सड़क में उखाड़ फेंक. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य गेट पर जड़े ताले को जबरन खुलवाकर नगर परिषद के अधिकारीयों और कर्मियों को प्रवेश करवा. इस घटना के बाद सफाई कर्मियों में आक्रोश हैं और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दिया है.
सफाई कर्मी 9 दिनों से हड़ताल पर
बता दें कि सफाई कर्मी मानदेय में वृद्धि को लेकर पिछले 09 दिन से हड़ताल कर नगर परिषद के मुख्य गेट पर धरना पर बैठे हुए है. इस हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों ने शहर के मुख्य बाजारों और जिला समाहरणालय गेट के समीप कूड़ा-कचरा फेंक कर विरोध जताया था. इधर शहर में जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लगने के बाद, मुहर्रम पर्व को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने देर रात्रि कुछ स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया था. वहीं, इसको लेकर हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों ने विरोध जताया था.
पुलिस ने किया सफाई कर्मियों पर लाठीचार्ज
मंगलवार की सुबह शेखपुरा पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए नगर परिषद के मुख्य गेट पर जड़े ताले को खुलवा दिया है. इस बाबत सफाई कर्मी छोटू कुमार, संदीप कुमार, सन्नी कुमार, विकास कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल, कर्मी रंजीत कुमार और मो.कैश के इशारे पर इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी मांगों जब तक पूरा नहीं करते है तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
पिछले 24 अगस्त से हैं हड़ताल पर कर्मी
जिले में 24 अगस्त से नगर परिषद कार्यालय के समक्ष सभी सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. सभी सफाई कर्मी अपनी न्यूनतम दैनिक मजदूरी 427 रूपया, ड्रेस और सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ 10 का बीमा का मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने और अस्थाई कर्मचारी को स्थाई करने का मांग कर रही है. जिसको लेकर दूसरे दिन भी नगर परिषद के मुख्य गेट के समीप धरना दिया गया. इस दौरान कई बार नगर परिषद के अधिकारीयों ने हड़ताल से सफाई कर्मियों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा कर्मियों का मांगे पूरा नहीं करने के कारण बात नहीं बन सकी.
लाठीचार्ज की घटना से किया इंकार- मुख्य पार्षद और थानाध्यक्ष
लाठीचार्ज की घटना से इनकार करते हुए मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा ऐसा किसी प्रकार की घटना का अंजाम नहीं दिया गया है. उन लोगों से मुख्य गेट का ताला खुलवाकर नगर परिषद के जरूरी कार्य को शुरू किया गया है. साथ ही नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा सफाई कर्मियों से समझौता भी किया जा रहा है.
वहीं, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा सफाई कर्मियों पर किसी प्रकार का लाठी चार्ज नहीं किया गया है. नगर परिषद में सिर्फ माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है.